बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना पर भड़क गया चीन, पाकिस्तान का किया सपोर्ट; क्या बोला?
- चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमने रिपोर्टों पर गौर किया है और इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चीन किसी भी रूप में आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाईजैक हुई जाफर एक्सप्रेस से सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया। इस दौरान विद्रोहियों ने 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद चीन भड़क गया है और पाकिस्तान का सपोर्ट किया है। चीन ने जाफर एक्सप्रेस पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद से लड़ने, एकजुटता, सामाजिक स्थिरता बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को अपना दृढ़ समर्थन जारी रखने की कसम खाई। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बलूचिस्तान प्रांत में 450 से अधिक यात्रियों को ले जा रही ट्रेन पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अपनी नियमित ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हमने रिपोर्टों पर गौर किया है और इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि चीन किसी भी रूप में आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है।
उन्होंने कहा, "हम आतंकवाद का मुकाबला करने, एकजुटता और सामाजिक स्थिरता बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा की रक्षा करने में पाकिस्तान का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखेंगे।" उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ आतंकवाद विरोधी और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और संयुक्त रूप से क्षेत्र को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर रखने के लिए तैयार है। इसके अलावा, अमेरिका ने भी बलूचिस्तान ट्रेन पर हुए हमले की निंदा की। अमेरिकी दूतावास इस्लामाबाद ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "हम पीड़ितों, उनके परिवारों और इस भयानक कृत्य से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त करते हैं।" “पाकिस्तानी लोग हिंसा और भय से मुक्त रहने के हकदार हैं। अमेरिका अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के पाकिस्तान के प्रयासों में एक दृढ़ भागीदार बना रहेगा। हम इस कठिन समय के दौरान पाकिस्तान के साथ एकजुटता में खड़े हैं।”
ट्रेन हाईजैक करने वाले सभी विद्रोहियों को मार गिराया
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर कब्जा करके बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी। पाकिस्तान सेना के एक जनरल ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल 'दुनिया न्यूज' को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया। लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा, ''सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर आज (बुधवार) शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।'' उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला। उन्होंने बताया कि इस घटना में अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर के चार जवान भी मारे गए। लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा, ''सेना ने सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया और बंधकों को छुड़ाया।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।