Hindi Newsविदेश न्यूज़amidst tension with india pakistan claim we did dirty work for US from 30 years white house reply

हमने 30 साल अमेरिका के लिए गंदे काम किए... पाक के कबूलनामे पर ट्रंप की टीम का बयान-VIDEO

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने हाल ही में एक बयान देकर सनसनी मचा दी थी कि हमने 30 साल अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिम के लिए गंदे काम किए हैं। अब पाक के कबूलनामे पर वाइट हाउस का जवाब आया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
हमने 30 साल अमेरिका के लिए गंदे काम किए... पाक के कबूलनामे पर ट्रंप की टीम का बयान-VIDEO

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया सनसनीखेज कबूलनामे के बाद हड़कंप मच गया है। आसिफ ने ब्रिटेन के एक चैनल से बातचीत में साफ-साफ कहा कि "हमने तीन दशक तक अमेरिका, पश्चिम और ब्रिटेन के लिए गंदा काम किया है।" इस कबूलनामे के बाद अमेरिका के रुख पर भी सवाल उठने लगे हैं।

जब वाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, "हम भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से संपर्क में हैं। हम क्षेत्र में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।"

पाक का दावा- लश्कर-ए-तैयबा खत्म!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद यह विवाद और गहरा गया। इस हमले में 26 बेगुनाह नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें नेपाल का एक नागरिक भी शामिल था। इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा का एक संगठनात्मक रूप माना जाता है। लेकिन जब पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठे, तो आसिफ ने कहा, “लश्कर-ए-तैयबा अब पाकिस्तान में मौजूद नहीं है। अगर मूल संगठन ही नहीं रहा तो उसकी शाखा कैसे पैदा हो सकती है?”

ये भी पढ़ें:कायरों की तरह वार करता है पाक, LoC पर फिर फायरिंग; भारत के जवाब से सहमा
ये भी पढ़ें:24-36 घंटे में भारत कर सकता है हमला; रात 2 बजे PC कर पाकिस्तान ने किया दावा
ये भी पढ़ें:भारत से युद्ध की आग में जल रहे पाकिस्तानी जनरल मुनीर, उनकी फौज का क्या हाल

पाकिस्तान के कबूलनामे पर वाइट हाउस का जवाब

ट्रंप प्रशासन ने इस तनावपूर्ण माहौल के बीच दोनों देशों को बातचीत से समाधान निकालने की सलाह दी है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारत और पाकिस्तान के अपने समकक्षों से शीघ्र बातचीत करेंगे। टैमी ब्रूस ने कहा, "हम सभी पक्षों से आग्रह कर रहे हैं कि वे जिम्मेदार रवैया अपनाएं। पूरी दुनिया इस स्थिति को देख रही है।" उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका सिर्फ मंत्री-स्तर पर नहीं, बल्कि कई स्तरों पर भारत और पाकिस्तान के साथ संपर्क में है।

पाकिस्तान की 'गंदी राजनीति'

ख्वाजा आसिफ का यह बयान पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर करता है। एक ओर वह आतंकी संगठनों से नाता तोड़ने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी ओर यह भी स्वीकार करते हैं कि दशकों तक अमेरिका और पश्चिम के लिए आतंक से जुड़े काम किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें