Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़American women kills 2 children says god told me to do this

भगवान ने कहा था… दो बच्चों को जान से मारने वाली मां का तर्क, चाकू- गोली से ली जान

  • अमेरिका में मां ने अपने ही दो बच्चों को मार दिया। महिला ने इसके पीछे तर्क दिया है कि उसे भगवान ने ऐसा करने का निर्देश दिया था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 09:28 AM
share Share

पिछले दिसंबर में अमेरिका में अपने दो बच्चों की हत्या करने के आरोप में एक अमेरिकी महिला ने दावा किया कि भगवान ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया था। लंदन कोर्ट में अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ रही किम्बरली सिंगलर ने कहा है कि उसने खुद अपने बच्चों पर हमला नहीं किया है। वकील ने खुलासा किया है कि सिंगलर ने अपनी 11 साल की बेटी से कहा था कि भगवान ने उसे यह करने का निर्देश दिया था। कथित तौर पर लड़की ने अपनी जान की भीख मांगी लेकिन महिला को फिर भी दया नहीं आई और उसने बेटी को चाकू से मार दिया।

सिंगलर अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ केस लड़ रही है। उसके बचाव पक्ष के वकील ने तर्क दिया कि उसे प्रत्यर्पित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि कोलोराडो में हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने पर पैरोल के बिना आजीवन कारावास की सजा हो सकती है जो यूरोपीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है। सुनवाई के दौरान कई खुलासे हुए हैं।

गोली मारी और चाकू से किया हमला

हत्या के वक्त सिंगलर अपने पूर्व पति केविन वेन्ट्ज़ के साथ हिरासत की लड़ाई लड़ रही थी और अदालत के आदेश के मुताबिक बच्चों को पति के हवाले नहीं किया था। महिला के दो सबसे छोटे बच्चे, सात वर्षीय एडेन वेन्ट्ज़ और 9 साल की एलियाना वेन्ट्ज़ अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। महिला ने उन्हें गोली मारी थी और चाकू से भी हमला किया था।

बेटी ने किया खुलासा

पहले सिंगलर ने दावा किया किएक शख्स उसके अपार्टमेंट में घुस आया था और बच्चों पर हमला किया था लेकिन बाद में उसकी एक दूसरी बेटी ने एक केयरटेकर को बताया कि सिंगलर ने हो अपने बच्चों को मारा था और उसने उसे पुलिस से झूठ बोलने के लिए कहा था। लड़की ने कहा कि सिंगलर ने बच्चों को पाउडर वाली दवा के साथ दूध दिया और उनसे कहा कि भगवान उसे ऐसा करने के लिए कह रहे हैं क्योंकि उनके पिता उन्हें ले जाएंगे। पुलिस को हथियारों पर बच्चों और उनकी मां के खून के निशान मिले और घर में नींद की गोलियों की एक खाली बोतल भी मिली। मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें