Hindi Newsविदेश न्यूज़america starts airstrike in syria after rebels capture power and assad flee

US ने क्यों कर दिया सीरिया धुंआ-धुंआ, असद के देश से भागते ही शुरू कर दी एयर स्ट्राइक

  • सीरिया में तख्तापलट के बाद अमेरिका ने भी एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। अमेरिका का कहना है कि सरकार गिरने और नई सरकार का फायदा उठाकर आईएसआईएस के आतंकी सिर उठा सकते हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on

सीरिया में असद सरकार के तख्तालपट के बाद अमेरिका ने भी हवाई बमबारी शुरू कर दी है। विद्रोहियों ने ऐलान कर दिया है कि अब सीरिया में तख्तापलट हो गया है और बशर अल असद के परिवार के 50 साल के शासन का खात्मा हो गया है। इसके बाद असद भी सीरिया से भागकर रूस में छिप गए हैं। अमेरिकी सेंटर्ल कमांड ने कहा कि 75 से ज्यादा जगहों पर एयरस्ट्राइक की गई है। यहां आईएसआईएस के आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी।

अमेरिका का कहना है कि ISIL के कैंप्स को तबाह किया गया है जिससे कि तख्तापलट का फायदा उठाकर वे आतंकी गतिविधियों को ना अंजाम देने लगें। अमेरिका का कहना है कि इन हवाई हमलों में आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अमेरिका ने कहा कि अगर सीरिया में कोई भी आईएसआईएस का सहयोग करता है तो उसे जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

जो बाइडेन ने कहा कि अब सीरिया की सत्ता असद के हाथ से हयात तहरीर अल शाम (HTS) के हाथों में जा रही है। यह कोई खतरे या फिर अनिश्चितता का समय नहीं बल्कि दशकों से चल रहे अत्याचार का खात्मा है। अमेरिका ने कहा कि हिजबुल्लाह, ईरान और रूस की मदद से तानाशाही करने वाले असद के शासन का खात्मा सीरिया के लोगों के लिए गर्व की बात है।

रूस ने संयुक्त राष्ट्र से की यह मांग

रूस ने सीरिया की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक सोमवार को अपराह्न में बुलाने का अनुरोध किया है। यह अनुरोध संरा में रूस के मिशन ने किया है। संरा के एक सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी। संरा सूत्र ने आरआईए नोवोस्ती को बताया, "सीरिया में नवीनतम घटनाक्रम और यूएनडीओएफ (विघटन पर्यवेक्षक बल) के लिए उनके निहितार्थों के संबंध में रूस ने कल, 09 दिसंबर को अपराह्न में तत्काल परामर्श आयोजित करने का आह्वान किया है।" सूत्र ने कहा कि राजनीतिक और शांति निर्माण मामलों के लिए संरा के अवर महासचिव रोज़मेरी डिकार्लो और शांति अभियानों के लिए संरा के अवर महासचिव जीन-पियरे लैक्रोइक्स को ब्रीफ़र के रूप में काम करने के लिए कहा गया है। (वार्ता से इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें