Hindi Newsविदेश न्यूज़America is expressing its desire to take over Gaza Benjamin Netanyahu has already told his plan

अमेरिका जता रहा गाजा पर कब्जे की इच्छा, बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बता दिया अपना प्लान

  • इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस दौरान इजरायल के पीएम ने कहा कि उनका देश गाजा पट्टी पर डेढ़ साल की जंग के बाद पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका जता रहा गाजा पर कब्जे की इच्छा, बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बता दिया अपना प्लान

इजरायल और हमास के बीच शुरू हुआ संघर्ष अब अंतिम दौर में नजर आ रहा है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सार्वजनिक तौर पर बता दिया है कि वह गाजा पट्टी में क्या करने वाले हैं। खास बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को यूएस के कब्जा में दिए जाने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल, इसपर अंतिम सहमति नहीं बन सकी है।

नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस दौरान इजरायल के पीएम ने कहा कि उनका देश गाजा पट्टी पर डेढ़ साल की जंग के बाद पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है। उन्होंने कहा कि इजरायल के गाजा में तीन लक्ष्य हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शांति स्थापित करने की भी बात कही है।

उन्होंने कहा, 'इजरायल इस समय सबसे ज्यादा ताकतवर है और ईरान की आतंकी एक्सिस सबसे कमजोर स्थिति में है। जैसा कि हमने चर्चा की थी कि हमारा भविष्य सुरक्षित करने और हमारे क्षेत्र में शांति लाने के लिए हमें काम को अंजाम तक ले जाना होगा। गाजा में इजरायल के 3 लक्ष्य हैं। पहला हमास की सेना और शासन क्षमता को खत्म करना, हमारे सभी कैदियों की रिहाई और यह सुनिश्चित करना कि गाजा कभी भी इजरायल के लिए खतरा नहीं बनेगा।'

ट्रंप चाहें गाजा पर कब्जा

ट्रंप ने कहा कि जब फिलिस्तीनी कहीं और बस जाएंगे, तब अमेरिका गाजा पर कब्जा कर लेगा और आर्थिक रूप से इसका विकास करेगा। हालांकि, उन्होंने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। खास बात है कि अगर ऐसा होता है, तो इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के मामले में अमेरिकी नीति में बड़े बदलाव की तरह होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें