जॉर्ज सोरोस को सर्वोच्च सम्मान देगा अमेरिका, हिलेरी क्लिंटन, मैसी का नाम भी शामिल
- George Soros: विवादास्पद निवेशक जॉर्ज सोरोस को अमेरिका की बाइडन सरकार सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने वाली है। इस लिस्ट में फुटबॉलर लियोनेल मैसी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत 19 नेता शामिल हैं।
भारत की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विवादास्पद बयान देकर चर्चा में रहने वाले निवेशक जॉर्ज सोरोस को बाइडन सरकार अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने वाली है। बाइडन शनिवार दोपहर को अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में पुरस्कार विजेताओं को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे।
इस पुरस्कार को लेकर व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि अमेरिका का यह सर्वोच्च और प्रतिष्ठित पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरीका की समृद्धि, सुरक्षा, वैश्विक शांति या अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयासों के जरिए योगदान दिया हो। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चुने गए क्लिंटन, लॉरेन, मेस्सी, कार्टर और सोरोस सहित ये 19 व्यक्ति ऐसे महान नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया है।
हालांकि इस पुरस्कार को किसी भी पक्षपात से मुक्त रखा जाता है। लेकिन यह राष्ट्रपति पर निर्भर करता है कि वह किन लोगों को यह सम्मान देना चाहता है। बाइडन ने यह सम्मान अपनी पार्टी की पूर्व साथी और 2016 में ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हिलेरी क्लिंटन और निवेशक जॉर्ज सोरोस को दिया है जो कि उनके झुकाव को दर्शाता है। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने भी यह पुरस्कार रेडियो होस्ट रश लिंबॉघ और रिपब्लिकन पार्टी के डोनर मिरियम एडेलसन को दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।