Hindi Newsविदेश न्यूज़After fight with girlfriend the boyfriend opened the emergency gate of Taxiing plane chaos ensued

गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा, प्रेमी ने चलते हुए विमान का खोल दिया इमरजेंसी गेट; मची अफरा-तफरी

  • घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने इसे तनावपूर्ण पल बताया। फ्लाइट में मौजूद यात्री फ्रेड विन ने WCVB-TV को बताया कि टोरेस मोरालेस अपनी गर्लफ्रेंड से मोबाइल फोन को लेकर बहस कर रहा था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बोस्टनThu, 9 Jan 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के बोस्टन लोगन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जेटब्लू फ्लाइट में एक यात्री द्वारा अचानक इमरजेंसी गेट खोलने के कारण अफरा-तफरी मच गई। यह घटना फ्लाइट 161 में हुई, जो प्यूर्टो रिको के सैन जुआन रवाना होने वाली थी। आरोपी यात्री की पहचान प्यूर्टो रिको निवासी एंजल लुइस टोरेस मोरालेस के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, अन्य यात्रियों ने तुरंत मोरालेस को रोक लिया।

यह घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे हुई, जब विमान टैक्सी (Taxiing) कर रहा था। टैक्सींग हवाई अड्डे पर किसी विमान के जमीन पर चलने की प्रक्रिया को कहते हैं। यह वह स्थिति होती है जब विमान रनवे पर उड़ान भरने (Takeoff) या लैंडिंग के बाद पार्किंग क्षेत्र (Terminal Gate) तक जाने के लिए धीमी गति से चलता है। टैक्सींग के दौरान विमान के इंजन चालू होते हैं, और पायलट विमान को नियंत्रित करता है। विमान के पहियों की मदद से इसे टैक्सीवे (Taxiway) पर चलाया जाता है। यह प्रक्रिया उड़ान शुरू करने और खत्म करने का एक अहम हिस्सा होती है।

मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस के प्रवक्ता टिम मैकगर्क ने बताया कि टोरेस मोरालेस ने "अचानक और बिना किसी चेतावनी के" विंग के ऊपर स्थित इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे इमरजेंसी स्लाइड एक्टिव हो गई। एयरलाइन ने अपने बयान में पुष्टि की कि इस घटना के कारण फ्लाइट में देरी हुई। यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया।

घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने इसे तनावपूर्ण पल बताया। फ्लाइट में मौजूद यात्री फ्रेड विन ने WCVB-TV को बताया कि टोरेस मोरालेस अपनी गर्लफ्रेंड से मोबाइल फोन को लेकर बहस कर रहा था। विन ने बताया, "मुझे लगता है कि बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का फोन देखना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद वह अचानक उठा, विमान के बीचों-बीच दौड़ते हुए इमरजेंसी गेट की तरफ गया और उसे खोल दिया।"

ये भी पढ़ें:लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने लिया भयानक रूप; 5 लोगों की मौत, मचा हाहाकार
ये भी पढ़ें:1 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है ग्रीनलैंड की कीमत, खरीदेंगे या कब्जा करेंगे ट्रंप?

विन ने बताया कि इस घटना के दौरान यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे। "लोग चिल्ला रहे थे, ‘रुक जाओ, रुक जाओ!’ यह काफी डरावना था," उन्होंने अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में कहा। टोरेस मोरालेस को बुधवार को ईस्ट बोस्टन डिवीजन में बोस्टन म्युनिसिपल कोर्ट में पेश किया गया। उन पर विमान संचालन में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया है और अब उन्हें 4 मार्च को दोबारा अदालत में पेश होना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें