Hindi Newsविदेश न्यूज़21 year old student created chaos in China killed 8 people injured 17

चीन में 21 साल के छात्र ने मचाया कोहराम, 8 लोगों को चाकू मार उतारा मौत के घाट, 17 को किया घायल

  • चीन में 21 साल के छात्र ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देते हुए आठ लोगों की जान ले ली और 17 अन्य को घायल कर दिया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 10:31 PM
share Share

चीन के पूर्वी शहर वुशी में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 21 साल के छात्र ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देते हुए आठ लोगों की जान ले ली और 17 अन्य को घायल कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आरोपी की पहचान शू मौ जिन के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि परीक्षा में असफलता और नौकरी से नाखुश जिन अपनेआप पर काबू नहीं कर सका और इस घटना को अंजाम दे दिया।

आरोपी शू मौ जिन ने पुलिस के सामने अपने अपराध को कबूल करते हुए बताया कि वह परीक्षा में फेल होने के कारण अपना स्नातक प्रमाणपत्र नहीं प्राप्त कर सका था। साथ ही, उसने अपनी इंटर्नशिप के दौरान कम वेतन और लंबे वर्किंग आवर (16 घंटे प्रतिदिन) को लेकर भी नाराजगी जताई।

चौंकाने वाला मंजर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। घटना के दौरान छात्रों ने चीख-पुकार मचाई और डरे-सहमे अपने कमरों में बंद हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने घात लगाकर झाड़ियों से निकलकर लोगों पर हमला किया।

कई घायलों की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने इलाके को घेर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह घटना तब हुई है जब कुछ ही दिन पहले चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में एक और बड़ी दुर्घटना हुई थी। झुहाई में एक प्ले सेंटर के बाहर एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ में घुसकर 35 लोगों की जान ले ली और 43 अन्य को घायल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें