स्वास्थ्य विभाग में बड़ी छंटनी: 10,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, कई एजेंसियां होंगी बंद
- बंद होने वाली एजेंसियों में नशे की लत से संबंधित सेवाओं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अरबों डॉलर के फंड को संभालने वाली इकाइयां शामिल हैं।

अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। इसने लगभग 10,000 कर्मचारियों की छंटनी और कई एजेंसियों को बंद करने का फैसला शामिल है। यह कदम ट्रंप प्रशासन के तहत विभाग को सुव्यवस्थित करने और लागत में कटौती करने की व्यापक योजना का हिस्सा है। स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने इस विभाग को "अकुशल और विशाल नौकरशाही" करार दिया।
10 हजार लोग विभाग छोड़ चुके हैं
अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग अपने 82,000 कर्मचारियों की संख्या को घटाकर 62,000 तक लाने की योजना बना रहा है। इसमें 10,000 कर्मचारियों की सीधी छंटनी के अलावा, 10,000 अन्य कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और अलग होने के प्रस्तावों के जरिए विभाग छोड़ चुके हैं। बंद होने वाली एजेंसियों में नशे की लत से संबंधित सेवाओं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अरबों डॉलर के फंड को संभालने वाली इकाइयां शामिल हैं।
कैनेडी ने कहा कि यह कदम अमेरिकियों के जीवनकाल को बेहतर करने और पुरानी बीमारियों व कैंसर की दर को कम करने में विभाग की नाकामी को संबोधित करने के लिए उठाया गया है। हालांकि, इस फैसले की घोषणा के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है। एक डेमोक्रेटिक सीनेटर ने चेतावनी दी है कि इस बड़े बदलाव से स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है।
सालाना 1.8 अरब डॉलर की बचत
विभाग के 28 डिवीजन हैं लेकिन अब इनको 15 के अंदर ही सीमित किया जाएगा, जिसमें एक नई "एडमिनिस्ट्रेशन फॉर ए हेल्दी अमेरिका" (AHA) यूनिट बनाई जाएगी। इसके अलावा, 10 क्षेत्रीय कार्यालयों को घटाकर 5 कर दिया जाएगा। HHS का दावा है कि यह कदम करदाताओं के लिए सालाना 1.8 अरब डॉलर की बचत करेगा।
इस घोषणा से पहले ही विभाग में अफरातफरी का माहौल था, जिसमें बड़े पैमाने पर छंटनी की अफवाहें, 11 अरब डॉलर की सार्वजनिक स्वास्थ्य फंडिंग वापस लेने की बात, खसरे के प्रकोप पर कमजोर प्रतिक्रिया और कैनेडी के टीकों पर विवादास्पद बयानों ने चर्चा को तेज कर दिया था। कर्मचारी यूनियनों ने इस फैसले का विरोध करने की बात कही है।
प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों की क्षमता होगी प्रभावित
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कटौती खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA), रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) जैसे प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। मेडिकेयर और मेडिकेड जैसे कार्यक्रमों पर इसका असर अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन विभाग ने दावा किया है कि "आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं बरकरार रहेंगी।"
यह पुनर्गठन ट्रंप प्रशासन की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी" (DOGE) के सहयोग से संघीय एजेंसियों में बड़े पैमाने पर कटौती की जा रही है। इस कदम से स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोगों के लिए अनिश्चितता का माहौल पैदा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।