Hindi Newsविदेश न्यूज़10 year old boys murder in China is testing ties between the China and Japan

10 साल के एक बच्चे के कत्ल ने चीन और जापान में बढ़ा दिया तनाव, टॉप अफसरों की मीटिंग

  • चीन में एक जापानी बच्चे की चाकू घोंपकर हुई हत्या के बाद दोनों देशों के राजनयिकों ने इस पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी। इसके बाद चीन ने कहा है कि वह अपने लोगों को जापान से घृणा करना नहीं सिखाता।

Jagriti Kumari ब्लूमबर्गMon, 23 Sep 2024 04:39 PM
share Share

चीन में हाल ही में एक जापानी बच्चे की चाकू घोंपकर की गई हत्या के बाद अब चीन ने कहा है कि वह अपने नागरिकों को जापान से घृणा करना नहीं सिखाता। इस मामले को लेकर दोनों देशों के राजनयिकों ने एक बैठक बुलाई थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोमवार को बीजिंग में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "चीन में जापान से घृणा करने वाली कोई शिक्षा नहीं दी जाती है। हम इतिहास से सीखने की वकालत करते हैं। लेकिन इसका उद्देश्य फिर से युद्ध होने से बचाना है ना कि नफरत सिखाना।

चीन की इस टिप्पणी से पता चलता है कि मामला नाजुक परिस्थिति में है। चीन के जापान विरोधी बयानबाजी के बाद पिछले कुछ दिनों में जापानी लोगों पर हमलों को बढ़ावा मिला है। पिछले हफ्ते शेनझेन में स्कूल जाते समय एक 10 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। यह हमला 1931 में मंचूरिया पर जापान के आक्रमण वाले दिन ही हुआ। इस बच्चे के कत्ल के बाद दोनों देश आमने-सामने हैं। चीन और जापान के बीच और भी कई मुद्दों को लेकर तनातनी की स्थिति बनी हुई है। इन मुद्दों में क्षेत्रीय विवाद और जापान द्वारा नष्ट हो चुके परमाणु ऊर्जा संयंत्र से पानी छोड़ना शामिल है।

यह घटना हाल के महीनों में चीन में विदेशियों पर हो हमलों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इससे पहले भी एक जापानी नागरिक को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। जून में पूर्वी शहर सूज़ौ में एक जापानी महिला और उसके बच्चे पर चाकू से हमला किया गया था। उस घटना में एक चीनी ड्राइवर की की मौत भी हो गई थी। जापानी सरकार ने शेन्ज़ेन में हमले का औपचारिक रूप से विरोध किया है और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बच्चे की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। जापान ने चीन से घटना और ज्यादा जानकारी मांगी है।

वहीं चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से लिन ने सोमवार को हमलावर के मकसद पर टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी भी जांच कर रही है। लिन ने यह भी कहा कि उप विदेश मंत्री सन वेइदोंग ने सोमवार को बीजिंग में जापानी राजनयिक योशिफुमी त्सुगे से मुलाकात की और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा किया। लिन ने कहा कि दोनों पक्ष बच्चे की हत्या को शांतिपूर्वक तरीके से संभालने की बात की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें