Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़there is no such thing cm sukhu on himachal samosa controversy bjp attack him

ऐसा कुछ नहीं है; हिमाचल के ‘समोसा कांड’ पर CM सुक्खू की सफाई

हिमाचल की राजनीति में इन दिनों 'समोसे' को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल सीआईडी ने मुख्यमंत्री के लिए आए समोसे-केक को उनके स्टाफ को परोसे जाने को लेकर जांच शुरू की हुई है। जिसमें पांच पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।

Sneha Baluni शिमला। एएनआईFri, 8 Nov 2024 02:05 PM
share Share

हिमाचल की राजनीति में इन दिनों 'समोसे' को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल सीआईडी ने मुख्यमंत्री के लिए आए समोसे-केक को उनके स्टाफ को परोसे जाने को लेकर जांच शुरू की हुई है। जिसमें पांच पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी बीच दिल्ली में जब सीएम सुक्खू से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं,नहीं ऐसा कुछ नहीं है। सीआईडी उन अधिकारियों की दु्र्व्यवहार के मामले में जांच कर रही है। लेकिन आप (मीडिया) समोसे को लेकर न्यूज चला रहे हो।

'समोसा' विवाद पर भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि सरकार को लोगों की समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वह एक छोटे से मामले को लेकर गंभीर है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'हिमाचल प्रदेश के लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं और राज्य सरकार को उन्हें सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हालांकि, इसके बजाय उनका ध्यान केवल तुच्छ मामलों पर ही केंद्रित है। हाल ही में 'समोसे' से जुड़ी एक घटना हुई, जिसके बाद सीआईडी ​​जांच हुई। अगर सरकार ऐसे मामूली मुद्दे को लेकर इतनी गंभीर है, तो इससे पता चलता है कि उनकी प्राथमिकताएं वास्तव में कहां हैं।'

वहीं भाजपा नेता कंवर प्यार सिंह ने कहा, 'प्रदेश में जहां लापरवाही है, जहां कमी है, जहां अधिकारी लापरवाह रहे हैं - वहां जांच होनी चाहिए - जो सुविधाएं जनता को नहीं मिल रही हैं, उसकी। लेकिन, जांच इस बात की हो रही है कि मुख्यमंत्री को समोसे नहीं मिले।'

क्या है पूरा मामला

सीएम सुक्खू के लिये लाए गए समोसे और केक उनके बजाय चूक वश उनके सुरक्षा कर्मियों को परोस दिए गये, जिससे विवाद खड़ा हो गया और सीआईडी ​​जांच की आवश्यकता पड़ी, जिसमें इसे 'सरकार विरोधी' बताया गया। सीआईडी ​​के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने 21 अक्टूबर की घटना पर अपने नोट में कहा कि, जब मुख्यमंत्री सीआईडी ​​मुख्यालय के दौरे पर थे, तो जिम्मेदार लोगों ने अपने एजेंडे के अनुसार काम किया।

पूरी घटना पर विवाद उस समय शुरू हुआ जब अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ​​मुख्यालय में 21 अक्टूबर को एक समारोह में भाग लेने गए मुख्यमंत्री को परोसने के लिए लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्ल्यू से समोसे और केक के तीन डिब्बे लाए गए थे। हालांकि, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट के अनुसार, खाने की चीजें समन्वय की कमी के कारण मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों को परोसी गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें