Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Sukhu cabinet meeting in Himachal today new recruitment in many departments and home stay policy may be approved

हिमाचल में सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज, कई विभागों में नई भर्ती और होम स्टे पॉलिसी पर लग सकती है मुहर

हिमाचल प्रदेश में आज सुक्खू सरकार की एक अहम कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश में आज सुक्खू सरकार की एक अहम कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने जा रही मीटिंग में विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने और नए पद सृजित करने पर भी फैसला लिया जा सकता है।

नई होम स्टे नीति को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। साथ ही हिमाचल के बाहर के लोगों द्वारा चलाए जा रहे होम स्टे पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है। दरअसल, हिमाचल में काफी सारे होम स्टे बिना कोई नियम-कायदे और गैर कानूनी तरीके से चल रहे हैं। इनको लेकर कई बार सरकार को शिकायतें भी मिली हैं। ऐसे में सरकार होम स्टे पर कड़ी शर्तें लगाने की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए घोषित किए ग्रीन कॉरिडोर में 40 चार्जिंग स्टेशन बनाने और वन मित्र भर्ती नीति के लिए साक्षात्कार खत्म करने को भी मंजूरी दी जा सकती है।

इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्कूल शिक्षकों की तर्ज पर पहली बार कॉलेज लेक्चरर्स को भी राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जा सकती है।

बता दें कि, इससे पहले 20 सितंबर को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. जिसमें विभिन्न विभागों में 180 पदों को भरने, देहरा विधानसभा क्षेत्र में सिविल अस्पताल में 50 बिस्तरों वाला क्रिटिकल केअर ब्लॉक बनाने और देहरा में ही बिजली बोर्ड का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कार्यालय व ब्लॉक मेडिकल ऑफिस खोलने का फैसला लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें