शिमला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम; शामिल नहीं होंगे BJP के जयराम ठाकुर, क्या है वजह
इस कोविड जांच में जयराम ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए वो दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
President Driupadi Murmu Shimla Visit:राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू 19 अप्रैल को शिमला दौरे पर होंगी। इस दौरान वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस समारोह में राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल, राष्ट्रपति से मिलने वालों की प्रोटोकॉल के तहत कोविड जांच कराई गई थी। इस कोविड जांच में जयराम ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए वो दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू शिमला में होंगी। शिमला में वह कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम में हिमाचल बीजेपी के शीर्ष नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर शामिल नहीं होंगे क्योंकि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाल ही में उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया था। हालांकि, उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर यह भी जानकारी दी कि उनमें कोविड के कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं।
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट में लिखा कि महामहिम राष्ट्रपति जी के शिमला दौरे को लेकर तय प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हालाँकि, मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और मैंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है।
पूर्व सीएम की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हिमाचल प्रदेश के बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह ठाकुर ने उनका हाल जाना।
पहले भी हो चुके हैं संक्रमित
राज्य के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पहले भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले वो कोविड की दूसरी लहर में कोरोना से संक्रमित हुए थे। बता दें कि उस दौरान जयराम ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री थे। राष्ट्रपति से मिलने के प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी का कोविड टेस्ट करवाया गया था जिसमें जयराम ठाकुर का टेस्ट पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव आने के बाद जयराम ठाकुर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।