Himachal Election 2022:PM मोदी की अपील ठुकरा चुनाव लड़ने वाले कृपाल परमार को कितने मिले वोट?
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के फोन के कारण चर्चा में फतेहपुर से निर्दलीय प्रत्याशी कृपाल परमार को कुल 2,811 वोट मिले हैं। दरअसल कृपाल परमार पहले बीजेपी के नेता थे।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के फोन के कारण चर्चा में फतेहपुर से निर्दलीय प्रत्याशी कृपाल परमार को कुल 2,811 वोट मिले हैं। दरअसल कृपाल परमार पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता थे। भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में कृपाल परमार का टिकट काट दिया था। उनकी जगह पर भाजपा ने राकेश पठानिया को टिकट दिया था। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह परमार ने लगभग सात हजार वोटों के अंतर जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर दूसरे नंबर की पार्टी रही। भाजपा के राकेश पठानिया 25,462 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था फोन
टिकट ना मिलने से नाराज कृपाल परमार ने जब निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया तो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर चुनाव लड़ने को कहा था। प्रधानमंत्री मोदी के फोन करने के बाद भी कृपाल परमार ने चुनाव लड़ा और उन्हें 2,811 वोट मिले। इस सीट पर कृपाल परमार तीसरे नंबर पर रहे। हलांकि वो अपने दो प्रतिद्वंदियों से काफी पीछे रह गए।
नड्डा पर लगाया था अपमान करने का आरोप
प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत के वायरल वीडियो में कृपाल परमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर अपमान करने का आरोप लगाया था। परमार ने पीएम मोदी से कहा कि,"नड्डा साहब ने मुझे बहुत जलील किया है, अगर आपका ये फोन एक दिन पहले आया होता तो मैं अपना नामांकन वापस ले लिया होता"
पीएम मोदी ने कहा था- आप चुनाव से हट जाएं, मैं कुछ नहीं सुनूंगा
पीएम मोदी से बातचीत को दौरान कृपाल परमार भावुक हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी से जब उन्होंने कहा कि, मेरी कौन सुनेगा, कब सुनेगा ? पीएम मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि, मैं कुछ नहीं सुनूंगा, आप चुनाव से हट जाएं। मैं कुछ नहीं सुनूंगा, मेरा तुम पर हक है। कृपाल परमार से फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, तुम्हारे चुनाव लड़ने की खबर से मुझे दुख हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।