Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़celebration in the native village on Sukhwinder Singh Sukhu becoming the Chief Minister of Himachal pradesh

सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने पर पैतृक गांव में जश्न का माहौल, लोगों ने लगाई ये उम्मीद

रविवार को शिमला के रिज मैदान में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गांधी की उपस्थित में प्रदेश के 15वें मुख्यंत्री के रूप में शपथ ली तो पार्टी के साथ-साथ उनके पैतृक गांव में भी जश्न का माहौल रहा।

Mohammad Azam एएनआई, शिमलाSun, 11 Dec 2022 03:08 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को शिमला के रिज मैदान में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यंत्री के रूप में शपथ ली तो पार्टी के साथ-साथ  उनके पैतृक गांव में भी जश्न का माहौल रहा। हमीरपुर जिले के उनके पैतृक गांव के लोगों ने कहा कि,"हमारे राज्य का मुख्यमंत्री हमारे गांव से है, ये हम लोगों लिए गर्व करने की बात है। मुख्यंत्री सुक्खू के गांव वालों ने कहा, इससे पहले हमारे गांव के बारे में कोई नहीं जानता था लेकिन अब वो हमारे गांव का विकास जरूर करेंगे। 

गांव वालों को हैं ये उम्मीदें
सुक्खू के हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर गांव वालों में खुशी भी है और ढेर सारी उम्मीदें भी हैं। लोगों ने कहा, अब मुख्यमंत्री हमारे गांव से हैं तो निश्चित ही हमारे गांव का विकास होगा और हमारे गांव का नाम दूर-दूर तक जाना जाएगा। गांव के लोगों ने कहा, हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हमारे गांव के साथ-साथ हमारे प्रदेश में विकास का काम करेंगे।

गांव वालों ने की सीएम की प्रसंशा
हमीरपुर जिले के भभरान गांव में जश्न के माहौल के बीच बातचीत के दौरान लोगों ने कहा, पहले उनके गांव का नाम कोई नहीं जानता थे लेकिन अब उनका गांव मशहूर हो जाएगा। लोगों ने कहा, वो हमारे लिए प्रेरणा हैं, उन्होंने दिखाया कि, किस तरह एक छोटे से गांव से होकर भी इतने बडे़ पद तक पहुंचा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें