हिमाचल में बड़ी राजनीतिक हलचल, चुनावी नतीजों से पहले BJP ने बुलाई पार्टी उम्मीदवारों की बैठक
भाजपा ने चुनाव के लिए मतगणना से पहले सोमवार यानी 5 दिसंबर को कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में बैठक बुलाई है। खास बात यह है कि पार्टी के सभी 68 उम्मीदवारों को इस बैठक में बुलाया गया है।
हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को आने वाले विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक्टिव मोड में आ गई है। भाजपा ने चुनाव के लिए मतगणना से पहले सोमवार यानी 5 दिसंबर को कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में बैठक बुलाई है। खास बात यह है कि पार्टी के सभी 68 उम्मीदवारों को इस बैठक में बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
भाजपा के सूत्रों की मानें तो बैठक में सभी उम्मीदवारों से चुनाव संबंधी फीडबैक लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। इससे पूर्व भाजपा के सभी उम्मीदवार अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले चुके हैं और वे इस फीडबैक को बैठक में रखेंगे। इसके आधार पर पार्टी आकलन करेगी कि कितनी सीटों पर उन्हें जीत हासिल होगी।
भाजपा का मानना है कि कई सीटों पर बागियों के निर्दलीय चुनाव लड़ने से पार्टी को नुकसान नहीं होगा। हालांकि, भाजपा दो से तीन सीटों पर निर्दलीयों की जीतने की संभावना जता रही है। भाजपा नेताओं का दावा है कि राज्य में इस बार रिवाज बदलेगा और सरकार बदलने की परंपरा तोड़ भाजपा पुनः सत्ता में काबिज होगी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को रिकॉर्ड 75.60 फीसदी मतदान हुआ था। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति बीते 20 नवंबर को सोलन जिला के परवाणु में आयोजित बैठक में चुनाव की समीक्षा कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।