Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़anything can happen in himachal pradesh former cm jairam thakur attack congress

सब तैयार रहो, कुछ भी हो सकता है; हिमाचल में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान से बढ़ गया सस्पेंस

पूर्व सीएम जय रामठाकुर का यह बयान तब आया है जब शनिवार को कैबिनेट बैठक के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला। राजस्व मंत्री जगत नेगी बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए।

Devesh Mishra पीटीआई, शिमलाSun, 3 March 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता जयराम ठाकुर ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा है। ठाकुर ने रविवार को कहा कि 'आने वाले दिनों में हिमाचल में कुछ भी हो सकता है। कांग्रेस के लिए सत्ता में बने रहना मुश्किल है। उनके मंत्री भी अब कैबिनेट बैठक से बाहर चले जा रहे हैं।' पूर्व सीएम का बयान ऐसे समय आया है जब हिमाचल में सियासी पारा हाई है। बगावत कर चुके कांग्रेस के विधायक सीएम सुक्खू पर 'शब्द बाण' चला रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह भी समझौते के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जयराम ठाकुर के इस बयान को लेकर अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है।

बयान के कई सियासी मायने
दरअसल, पूर्व सीएम जय रामठाकुर का यह बयान तब आया है जब शनिवार को कैबिनेट बैठक के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला। राजस्व मंत्री जगत नेगी बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए। वहीं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी तीखी बहस के बाद बैठक से बाहर निकल गए। हालांकि बाद में दोनों मंत्रियों ने बताया कि उनकी अपनी व्यस्तताएं थीं, इस वजह से वे वहां से चले गए। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के मनाए जाने के बाद मंत्री रोहित ठाकुर बैठक में दोबारा शामिल हुए। ऐसे में अब जयराम ठाकुर ने कहा है कि आने वाले दिनों में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा है।

खो दिया सत्ता में रहने का अधिकार
जय राम ठाकुर ने आगे कहा, 'कांग्रेस सरकार ने नैतिक रूप से सत्ता में रहने का अधिकार खो दिया है क्योंकि इनके छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।' वहीं सीएम सुक्खू ने कहा, सरकार में सब कुछ ठीक है और कांग्रेस सरकार को जनता ने पांच साल के लिए चुना है। सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।'

'मिशन लोटस' होगा नाकाम: सुक्खू
सीएम सुक्खू ने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी का 'मिशन लोटस' का सपना धरा का धरा रह जाएगा। भाजपा के पास बहुमत नहीं है इसलिए जयराम ठाकुर मिशन लोटस के सपने न देखें। वहीं बर्खास्त बागी विधायकों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि वे काले सांप के समान हैं। कांग्रेस के चिन्ह पर लड़े चुनाव अब पार्टी को ही धोखा देकर हरियाणा में कैद हो गए हैं। जनता उन लोगों को माफ नहीं करेगी।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें