Rainfall decreased by 33 percent in March, chances of rain and snowfall on Thursday हिमाचल प्रदेश: मार्च में 33 फीसदी कम बरसे बादल, गुरुवार को कहां बारिश-बर्फबारी के आसार?, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Rainfall decreased by 33 percent in March, chances of rain and snowfall on Thursday

हिमाचल प्रदेश: मार्च में 33 फीसदी कम बरसे बादल, गुरुवार को कहां बारिश-बर्फबारी के आसार?

  • मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में मार्च महीने में औसत 113.4 मिमी बारिश के मुकाबले 75.5 मिमी बारिश हुई है, जो 33 प्रतिशत कम है।

Ratan Gupta पीटीआई, शिमलाTue, 1 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल प्रदेश: मार्च में 33 फीसदी कम बरसे बादल, गुरुवार को कहां बारिश-बर्फबारी के आसार?

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने अप्रैल महीने में राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में मार्च महीने में औसत 113.4 मिमी बारिश के मुकाबले 75.5 मिमी बारिश हुई है, जो 33 प्रतिशत कम है।

मार्च में बारिश और सूखे का हाल

मार्च में हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा दर्ज की गई, लेकिन केवल चार दिन - 1, 4, 15 और 16 मार्च को व्यापक वर्षा दर्ज की गई, जबकि 11 दिन मौसम शुष्क रहा। मौसम कार्यालय के अनुसार, 1901 के बाद से 2022 में सबसे कम 5.4 मिमी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने बताया कि शिमला जिले के खदराला में 1 मार्च को बहुत भारी बर्फबारी हुई, जबकि उसी दिन कुल्लू जिले के भुंतर में सबसे भारी 112.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

गुरुवार को कहां बारिश-बर्फबारी के आसार?

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 3 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने अप्रैल महीने में राज्य के अधिकांश हिस्सों में औसत से कम बारिश की भी भविष्यवाणी की है। विभाग के अनुसार कुल्लू और मंडी जिलों को छोड़कर, जहां क्रमश: 17 फीसदी और पांच फीसदी अधिक बारिश हुई, बाकी सभी दस जिलों में शिमला में दो प्रतिशत और ऊना जिले में 62 प्रतिशत कम बारिश हुई।

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी लैंडस्लाइड, 6 लोगों की मौत; पांच घायल
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के 5306 पद खाली, जल्द होगी भर्ती, क्या बोली सरकार?

पश्चिमी विक्षोभ और बढ़ती तपन

3 अप्रैल को बारिश-बर्फबारी की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है। इसके बाद एक बार फिर सूखे का दौर देखने को मिल सकता है। इधर मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते मैदानी और पहाड़ी दोनों ही इलाकों में हल्की-हल्की तपन महसूस की जाने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।