Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh govt jobs 5306 teacher posts are vacant recruitment will soon know what govt says

हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के 5306 पद खाली, जल्द होगी भर्ती, क्या बोली सरकार?

हिमाचल प्रदेश में टीजीटी, पीजीटी, जेबीटी, सीएचटी और मुख्य अध्यापक के कुल 5306 पद रिक्त हैं। इस पदों पर कब होगी भर्ती क्या बोली सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 22 March 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के 5306 पद खाली, जल्द होगी भर्ती, क्या बोली सरकार?

हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने भर्ती प्रक्रिया तेज करेगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि टीजीटी, पीजीटी, जेबीटी, सीएचटी और मुख्य अध्यापक के कुल 5306 पद रिक्त हैं। इनमें टीजीटी आर्ट्स के 342, मेडिकल के 258 और नॉन-मेडिकल के 444 पद, पीजीटी बायोलॉजी और फिजिक्स के 63-63 पद, जेबीटी के 3395 पद, केंद्रीय मुख्य अध्यापक के 195 पद और मुख्य अध्यापक के 546 पद शामिल हैं। सरकार इन रिक्तियों को चरणबद्ध तरीके से भरने का प्रयास कर रही है।

चयन आयोग को भेजा मांग पत्र

शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीजीटी के 937 और जेबीटी के 1762 पदों को भरने के लिए राज्य चयन आयोग को मांग पत्र भेज दिया गया है। इसके अलावा,अन्य रिक्त पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

अब तक 3450 शिक्षकों की हो चुकी है नियुक्ति

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार ने 5291 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी थी, जिसमें से 3730 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें से 3450 पदों पर नियुक्तियां भी हो चुकी हैं, जबकि शास्त्री और फिजिकली हैंडीकैप वर्ग की काउंसलिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के पांच वर्षों में 3900 शिक्षकों की बैचवाइज नियुक्ति हुई थी जिससे सिंगल टीचर स्कूलों की संख्या में कमी आई है।

3103 पदों पर भर्ती की तैयारी

शिक्षा मंत्री ने चिंता जताई कि वर्ष 2003 की तुलना में 2023 में स्कूलों में नामांकन 50 प्रतिशत तक घट गया है। इसके मद्देनजर सरकार ने राज्य चयन बोर्ड के माध्यम से 3103 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करेगी।

भाषा शिक्षकों का होगा पुनर्वितरण

शिक्षा मंत्री ने विधायक डॉ. जनक राज के प्रतिपूरक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन स्कूलों में एक से अधिक भाषा शिक्षक (एलटी) हैं, वहां से अतिरिक्त शिक्षक को उन स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा जहां भाषा अध्यापक नहीं हैं। सत्र समाप्त होने के बाद एलटी, जेबीटी और टीजीटी पदों के युक्तिकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

1999 में भर्ती हुए प्रवक्ताओं की नहीं हुई पदोन्नति

इस दौरान विधायक संजय अवस्थी ने भी सवाल उठाया कि वर्ष 1999 में भर्ती किए गए प्रवक्ताओं में से अधिकांश की अब तक पदोन्नति नहीं हुई है। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें