हिमाचल में समोसे पर सियासत; BJP ने CID जांच पर सुक्खू सरकार को घेरा; साथ में की समोसा पार्टी
हिमाचल प्रदेश में 'समोसे' पर जारी सियासी संग्राम के बीच विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। राज्य के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी के सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी का आयोजन किया।
हिमाचल प्रदेश में 'समोसे' पर जारी सियासी संग्राम के बीच विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। राज्य के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी के सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी का आयोजन किया।
हिमाचल प्रदेश में समोसा राजनीतिक विवाद का विषय बन गया है। गुरुवार को एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगाए गए समोसे गलती से उनके स्टाफ ने सिक्योरिटी स्टाफ खा लिए थे। इसको लेकर उत्पन्न विवाद पर सरकार और पुलिस ने शुक्रवार को अपना-अपना पक्ष रखा। हालांकि, विपक्ष ने इस मुद्दे पर सुक्खू सरकार पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मुद्दे को उछालने की 'बचकानी' हरकत को लेकर भाजपा की निंदा की, वहीं विपक्षी दल ने सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर सवाल उठाया और कहा कि यह सरकार देशभर में 'हंसी का पात्र' बन गई है।
जयराम ठाकुर ने कहा, "आजकल हिमाचल प्रदेश में सरकार जिस तरह से फैसले लेती है, वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि फैसले बिना सोचे-समझे लिए जाते हैं। अब एक और विषय जिस पर चर्चा हो रही है, वह यह है कि समोसे जहां पहुंचने चाहिए थे, वहां नहीं पहुंचे, बीच में ही खो गए और मुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश सरकार को लगा कि यह बहुत गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए।"
भाजपा नेता ने कहा, “यह भी कहा गया कि यह सरकार विरोधी गतिविधि है। इसे खाने वाले लोग सरकार का हिस्सा रहे होंगे। यह सरकार विरोधी गतिविधि कैसे है? दुर्भाग्य से, बिना सोचे-समझे फैसले लिए जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कहा कि जांच समोसे के बारे में नहीं थी जैसा कि मीडिया ने पेश किया है, बल्कि यह अधिकारियों के ‘खराब आचरण’ का पता लगाने के लिए थी। सुक्खू ने इस मुद्दे को लेकर उन पर भाजपा के हमले को भी ‘बचकाना’ करार दिया।
इस बीच, अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कहा कि सही व्यक्ति को समोसा और केक नहीं परोसे जाने के लिए जिम्मेदार लोगों ने अपने एजेंडे के अनुसार काम किया। विभाग ने कहा कि वह मामले की जांच नहीं कर रहा है, लेकिन एक लिखित रिपोर्ट सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।