सांसद अनुराग ठाकुर ने कर दी छक्के-चौकों की बरसात, तूफानी बल्लेबाजी से लगाया शतक
लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के बीच रविवार को दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। लोकसभा स्पीकर इलेवन ने राज्यसभा चेयरमैन इलेवन को 73 रनों से मात दी।
लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के बीच रविवार को दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। लोकसभा स्पीकर इलेवन ने राज्यसभा चेयरमैन इलेवन को 73 रनों से मात दी। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए महज 59 गेंदों पर सेंचुरी लगाई। यह मैच टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के मकसद से खेला गया था।
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडिमय में खेले गिए मुकाबले में लोकसभा स्पीकर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की। कप्तान अनुराग ठाकुर ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने कुल 65 गेंदों का मुकाबला किया और नाबाद रहते हुए 111 रन बनाए। अनुराग ठाकुर ने इस मैच में कई बेहतरीन शॉट खेले और कई बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
लोकसभा स्पीकर इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सांसद मनोज तिवारी और दीपेंद्र सिंह सस्ते में निपट गए। मनोज तिवारी ने 13 और दीपेंद्र सिंह ने 6 रन ही बनाए। चंद्रशेखर आजाद ने भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद में 54 रन बनाए।
जवाब में राज्यसभा इलेवन की टीम 8 विकेट खोकर178 रन ही बना सकी। सर्वाधिक 74 रन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर यह पारी खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।