Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Vinesh Phogat reached Haryana Assembly first time said I am player and want to remain one

'खिलाड़ी हूं और रहना चाहती हूं', पहली बार विधानसभा पहुंचीं विनेश फोगाट ने क्या कहा

  • विनेश ने कहा, ‘मैं विधानसभा में शपथ लेने के बाद सही मायने में विधायक बनूंगी। लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी है। मैंने कहा था कि सदन में एक कदम रखते ही मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 11:59 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज के बाद कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट आज पहली बार विधानसभा पहुंचीं। इस दौरान वह खिलाड़ियों की वेशभूषा में नजर आईं। इसे लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया। इसके जवाब में विनेश ने कहा, 'मैं खिलाड़ी हूं और खिलाड़ी रहना चाहती हूं। खिलाड़ियों के मन में जो भावना होती है उसी भावना के साथ मैं आई हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उन्हें जिम्मेदारी दी है। विनेश ने कहा, 'मैं विधानसभा में शपथ लेने के बाद सही मायने में विधायक बनूंगी। लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी है। मैंने कहा था कि सदन में एक कदम रखते ही मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी। लोगों ने लड़ाई लड़ी है। अब मेरा कर्तव्य है कि मैं विधानसभा में 5 साल तक उनके लिए लड़ूं।'

विनेश फोगाट से पूछा गया कि कांग्रेस की ओर से हरियाणा विधानसभा में विधायक दल का नेता कौन होगा? इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इसका जवाब मैं नहीं दे सकती हूं। वहीं, कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला भी आज विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, 'मैं कैथल और पूरे हरियाणा की आवाज को उठाने के लिए एक ऊर्जा लेकर आऊंगा। मैं विधानसभा में गरीबों, वंचितों, दलितों, महिला शक्ति की आवाज को उठाऊंगा। हरियाणा कृषि आधारित राज्य है। अगर हमने अब किसानों की मदद नहीं की, उन्हें MSP नहीं दी तो वो कर्ज में डूब जाएंगे।'

साक्षी मलिक के दावों को विनेश फोगाट ने किया खारिज

इससे पहले स्टार पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक के उन दावों पर असहमति जताई, जिसमें कहा गया कि एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट लेने के उनके और बजरंग पूनिया के फैसले से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमजोर पड़ा। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी ने अपनी किताब विटनेस में दावा किया कि विनेश और बजरंग के फैसले से उनका आंदोलन स्वार्थपूर्ण लगने लगा । विनेश ने कहा, ‘यह उसकी निजी राय है। मैं इससे सहमत नहीं हूं। जब तक मैं कमजोर नहीं हूं, लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती। यह मेरा मानना है। जब तक साक्षी, विनेश और बजरंग जिंदा है, यह लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें