Nuh Violence: ना कानून का खौफ, ना इंसानियत की परवाह; तस्वीरों में नूंह हिंसा की भयावहता
Nuh Violence VIDEO and Photos: हरियाणा के नूंह जिले में उपद्रवियों ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश करते हुए कई वाहनों में आग लगा दी। हिंसा में कई राउंड गोलियां चली हैं।
हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को उपद्रवियों की भीड़ ने तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा की। उपद्रवियों ने कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी में होम गार्ड के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल बताए जाते हैं। हिंसा में कुल 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। हिंसा में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। होडल के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के सिर में जबकि एक इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगी है। दोनों पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। तस्वीरों में देखें हिंसा की भयावहता...
गुरुग्राम के सोहना में भी उपद्रव
मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही निकटवर्ती गुरुग्राम के सोहना में भी उपद्रवियों की भीड़ ने वाहनों और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों ने सड़क पर घंटों तक आवागमन बाधित रखा।
इंटरनेट बंद, धारा-144 लागू
प्रशासन ने नूंह और गुरुग्राम समेत कुछ अन्य जिलों में धारा-144 लगा दी है। पूरे नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। अतिरिक्त बलों को नूंह भेजा गया है। प्रशासन कई जिलों में स्कूल कॉलेजों को मंगलवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
हिरासत में लिए गए 20 लोग
हिंसा के सिलसिले में रात 11 बजे तक कम से कम 20 लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिंसा दोपहर 2 बजे के आसपास नूंह शहर के एडवर्ड चौक से जुलूस शुरू होने के 10 मिनट बाद शुरू हुई। इसमें लगभग 200 लोग शामिल थे। जैसे ही जुलूस मुख्य सड़क से नीचे गया, उपद्रवियों की भीड़ ने उस पर पत्थरों से हमला किया। बाद में दोनों समुदाय आमने सामने आ गए।
मौत से जंग लड़ रहे दो अधिकारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (होडल) सज्जन दलाल के सिर में गोली लगी है। उनकी हालत बेहद नाजुक है। गुरुग्राम पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के साथ मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार के पेट में गोली लगी है।
साइबर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जुलूस पर हमला करने वाले उपद्रवियों ने नूंह के साइबर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की। गुरुग्राम से लगभग 50 किलोमीटर दूर एडवर्ड चौक पर एक पुलिस चौकी को आग लगा दी।
2,500 लोगों ने शिवमंदिर में ली शरण
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उपद्रवी कुछ भी कर गुजरने पर उतारू थे। ऐसे लग रहा था कि उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है। नफरत की आग में इंसानियत का दिन दहाड़े कत्ल होते लोग देख रहे थे। उपद्रवियों के डर से लगभग 2,500 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने नूंह के एक शिव मंदिर में शरण ली। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की मानें तो पुलिस बल ने शिव मंदिर में शरण लेने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
शाम 6 बजे तक जारी रही हिंसा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ इलाकों से पथराव और हिंसा की शाम 6 बजे तक मिलती रहीं। सुरक्षा बल लगातार नूंह पहुंच रहे थे। एक आम नागरिक कमल गुप्ता ने कहा कि जिन मंदिरों में आम निर्दोष नागरिक शरण लिए हुए थे, उन्हें भी नहीं बख्शा गया। उन पर हमला किया गया। श्रद्धालुओं को बसों और कारों से बाहर खींच कर उन पर हमला किया गया।
आंसू गैस के गोले दागे
नूंह जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने बल प्रयोग किया और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हवा में फायरिंग भी की।
उपद्रवियों को नहीं बख्शा जाएगा
भिवानी के पुलिस प्रमुख नरेंद्र बिजरानिया, जिन्हें नूंह का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, उन्होंने कहा कि कई लोगों को हिरासत में लिया है। हिंसा में शामिल किसी भी उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। घटना के पीछे वजहों की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।