Hindi Newsहरियाणा न्यूज़jind news person sucide due to raid of electricity department case against officials

बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी से परेशान शख्स ने दी जान, विद्युत निगम के अधिकारियों पर केस

हरियाणा के जींद जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए की गई छापेमारी से परेशान होकर एक शख्स ने जान दे दी है। परिजनों ने इसके लिए विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Krishna Bihari Singh भाषा, जींदWed, 15 Feb 2023 08:21 PM
share Share

हरियाणा के जींद जिले के धमतान गांव में बिजली चोरी की घटना को रोकने के लिए विभाग की छापेमारी के बाद कथित रूप से एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसके लिए विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने बताया कि धमतान गांव निवासी सुरेश (45) ने बुधवार की सुबह गांव के निकट ही रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर रेलवे थाना पुलिस तथा ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

रेलवे थाना पुलिस ने सुरेश के चचेरे भाई की शिकायत पर बिजली निगम के एसडीओ समेत छह कर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि वहीं गढ़ी थाना पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर 15 ग्रामीणों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव के लोगों ने दावा किया है कि सुरेश बिजली निगम की टीम की ओर से की गई छापेमारी से परेशान था। ग्रामीणों ने बताया कि गत 13 फरवरी को बिजली निगम की टीम ने गांव में छापेमारी की थी, जिसमें बिजली निगम की टीम का ग्रामीणों के साथ टकराव हो गया था। पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जिससे सुरेश परेशान था और उसी परेशानी के चलते सुरेश ने आत्महत्या की है। 

गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली निगम की टीम ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। रेलवे थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई जगबीर की शिकायत पर बिजली निगम के एसडीओ एजाज अहमद, जेई अनिल, ईश्वर, लाइनमैन जैरनल, एएलएम जगबीर, चालक बलिंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें