सिसोदिया, सत्येंद्र BJP में होते तो बेल मिल जाता, खुद को हरियाणा का छोरा बता बोले केजरीवाल
केजरीवाल ने यहां कहा कि कल से
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के भिवानी में पहुंचे तो यहां उन्होंने खुद को हरियाणा का छोरा बताया और राज्य की मनोहर ला खट्टर पर जमकर बरसे। दरअसल मनोहर लाल खट्टर ने एक दिन पहले अपने बयान में कहा था कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो। लेकिन मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता इस बात पर है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा कर उसके हुनर को निखारा जाए। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'कल खट्टर जी बोले हम फ्री देते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर देश के गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुफ़्त में देते हैं, तो गुनाह करते हैं क्या? बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से बड़ा राष्ट्र निर्माण का काम कोई हो सकता है क्या? अगर हम जनता को फ्री टेस्ट, दवा, इलाज, मोहल्ला क्लिनिक देते हैं तो कोई पाप करते हैं क्या? अरे तुम्हारी तरह देश लूटकर अपने घर तो नहीं भरते।'
वहीं अरविंद केजरीवाल ने यहां मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी याद किया। केजरीवाल ने कहा कि अगर पद या टिकट का लालच लेकर आए हो तो, भाईसाहब गलत जगह आ गए। यहां तो देश के लिए घर फूंकना पड़ेगा। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अगर आज बीजेपी ज्वाइन कर लें तो कल बेल हो जाए उनकी लेकिन वो भी शेर के बच्चे हैं। वो भगत सिंह के चेले हैं, लोहे के बने हैं और टूटेंगे नहीं। केजरीवाल ने कहा कि बिना लालच मेहनत करोगे तो हरियाणा में भी भारी बहुमत के साथ आप सरकार बनेगी यह मेरी गारंटी है।
केजरीवाल ने यहां कहा कि कल से "परिवार जोड़ो आंदोलन" चलाएंगे। एक-एक परिवार के घर जाना है और उन्हें बताना है कि केजरीवाल हरियाणा का ही है। केजरीवाल ने दिल्ली ठीक कर दी तो अपना हरियाणा भी ठीक कर देगा। क्या खट्टर साहब कह सकते हैं कि उन्होंने काम नहीं किया तो वोट मत देना? AAP कहती है अगर हमने दिल्ली-पंजाब में काम नहीं किया तो हमें वोट मत देना। हरियाणा में केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। यहां केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया।
लोगों के बीच मौजूद केजरीवाल ने कहा कि यहां बैठे 90% किसान, मज़दूर, सर्विस करने वाले लोग हैं। आप सभी को राजनीति में आने की ज़रूरत इसलिए पड़ी क्योंकि इन्होंने देश और हरियाणा को लूट लिया। कीचड़ साफ़ करने के लिए झाड़ू लेकर उतरना ही पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।