Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Roadways resumes its bus services from Nuh to gurugram and jaipur days after communal violence

नूंह से गुरुग्राम और जयपुर के लिए बस सेवा चालू, हिंसा के बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी

हरियाणा रोडवेज के अधिकारी ने बताया है कि हमने नूंह से जयपुर, गुरुग्राम और अन्य नजदीकी क्षेत्रों के लिए बस सेवा की शुरुआत कर दी है। नियमित आधार पर सेवा की शुरुआत की गई है। हालात सामान्य हो रहे हैं।

Nishant Nandan एएनआई, नूंहTue, 8 Aug 2023 12:03 PM
share Share

कुछ दिनों पहले तक सांप्रदायिक दंगों की आग में झुलस रहे हरियाणा के नूंह जिले में अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। हरियाणा रोडवेज ने मंगलवार से नूंह जिले के लिए अपनी बस सेवा की शुरुआत नियमित आधार पर शुरू कर दी है। रोडवेज के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'हमने नूंह से जयपुर, गुरुग्राम और अन्य नजदीकी क्षेत्रों के लिए बस सेवा की शुरुआत कर दी है। नियमित आधार पर सेवा की शुरुआत की गई है।'

इससे पहले नूंह जिले के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि जिले के विभिन्न इलाकों में जिंदगी सामान्य हो रही है। जिला प्रशासन की कोशिशों की वजह से यहां जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। रविवार औऱ सोमवार को कर्फ्यू में ढील भी दी गई थी ताकि जिंदगी पटरी पर लौट सके। DPRO ने मीडिया को जानकारी दी थी कि सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं ताकि फिर से शांति स्थापित की जा सके। लोग अब किसी भी तरह की अफवाह को लेकर अलर्ट हैं। यहां लोग अपने जरुरत के सामान बाजर से खरीद रहे हैं। जिला के अधिकारी लगातार आम लोगों के संपर्क में हैं। 

हरियाणा सरकार ने सोमवार को कहा कि अब तक 156 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं औऱ 56 केस नूंह में दर्ज किये गये हैं। यह सभी केस हिंसा के मामले से जुड़े हैं। अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और करीब 88 लोग जिले में जख्मी हुए हैं। इससे पहले 31 जुलाई को नूंह जिले में धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। हिंसा की यह आग धीरे-धीरे नूंह के अलावा गुरुग्राम, पलवल औऱ फरीदाबाद जिलों तक पहुंच गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें