DSP सुरेंद्र सिंह को मार डाला! IG बोले- अकेले ही गए थे, खनन मंत्री ने कांग्रेस पर मढ़ा आरोप; सुरजेवाला ने किया पलटवार
इस मामले पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ हमने कार्रवाई की है। परिवार के हित में जो होगा हम करेंगे। ये इलाका माइनिंग का नहीं है।
हरियाणा में डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचल कर मार डालने के मामले में अब कई बातों का खुलासा हो रहा है। एडीजी रवि किरन ने बताया है कि एक टिप मिलने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह वहां अकेले ही गए थे। उन्होंने अपने साथ बैक अप फोर्स नहीं लिया था। हो सकता है सूचना मिलने के बाद उनके पास बैक-अप लेने का समय नहीं बचा हो। आरोपी ने उनपर डंपर चढ़ा दिया। कोई हथियार नहीं मिला है। एडीजी ने बताया कि अब इस मामले की जांच साउथ रेंज के आईजी कर रहे हैं।
आईजी ने आगे कहा, ' DSP (सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ) साहब को अवैध खनन की सूचना मिली थी। वे यहां घटनास्थल पर चेकिंग के लिए आए। उसी दौरान एक डम्पर पीछे से आया और उनको टक्कर मारता हुआ निकल गया। डम्पर में 3-4 लोग बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।'
बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बिश्नोई तावड़ू में तैनात थे। वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे। कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की। तभी उन्हें टक्कर मार दी गई. टक्कर डंपर से मारी गई थी। इससे डीएपी की मौके पर ही मौत हो गई।
खनन मंत्री ने कांग्रेस पर जड़ा आरोप
इस मामले पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ हमने कार्रवाई की है। परिवार के हित में जो होगा हम करेंगे। ये इलाका माइनिंग का नहीं, वन क्षेत्र का है। सभी अधिकारी समय-समय पर कार्रवाई करते रहते हैं। अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने काम किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता।
कांग्रेस ने किया पलटवार
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में खनन माफियाओं का गठजोड़ सीधे-सीधे सरकार से है। खट्टर सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। हमारी मांग है कि DSP की दर्दनाक हत्या की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिश या फिर सिटिंग जज से करवाई जाए...:
कार्रवाई करेंगे- अनिल विज
राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, 'मैंने सख़्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं, जितनी भी पुलिस लगानी पड़े, जितनी भी फोर्स बुलानी पड़े, चाहे आसपास के ज़िलों की फोर्स बुलानी पड़े। हम पूरी कार्रवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।