Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Anil Vij says CM revenge was like a bomb shell falling on me

'मेरे ऊपर बम गिराने जैसा था CM का बदला जाना', हरियाणा में सियासी हलचल पर अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया है कि वे मुझे विधानसभा की कमेटियों में शामिल करें। इसके बाद मैं हर मंगलवार व बुधवार को कमेटियों की बैठक में शामिल होने चंडीगढ़ आया करूंगा।

Niteesh Kumar मोनी देवी, लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 20 March 2024 12:57 AM
share Share

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद नायब सिंह सैनी के सीएम बनने से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नाराज हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि प्रदेश नेतृत्व में हुए बदलाव के बारे में उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं थी। विधायक दल की बैठक में जब यह फैसला सुनाया गया तो यह मेरे ऊपर बम गिराने जैसा था। कैबिनेट में शामिल होने की इच्छा पर विज ने कहा कि यह हाइपोथेटिकल सवाल है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व के भी कई नेताओं ने विज को मनाने की कोशिश की लेकिन वे राजी नहीं हुए। वह आज कैबिनेट विस्तार में भी शामिल नहीं हुए। हालांकि, इससे पहले 12 मार्च को जब खट्टर के इस्तीफे के बाद सैनी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने तो उस समय मंत्रियों की लिस्ट में विज का भी नाम था।

अनिल विज मंगलवार दोपहर अम्बाला कैंट निवास स्थान से चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा पहुंचे। यहां मीडिया से मुखातिब होने के बाद वह सीधे स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के दफ्तर में गए। स्पीकर तब तक कार्यालय में नहीं आए थे। विज ने उन्हें फोन करके बताया और कुछ देर बाद ही स्पीकर भी पहुंच गए। विज 12 मार्च से ही नाराज चल रहे हैं। इस घटना के बाद विज 2 बार स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को फोन करके उन्हें विधानसभा की कमेटियों में सदस्यों के रूप में शामिल करने का आग्रह कर चुके हैं। स्पीकर ने उन्हें अभी तक किसी भी कमेटी में शामिल नहीं किया है। इसी वजह से वे मंगलवार को स्पीकर से मिलने विधानसभा पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने चाय पी और बातचीत की। माना जा रहा है कि अब विज को विधानसभा की कमेटियों में शामिल किया जाएगा।

'...नहीं तो मेरी मूवमेंट ही बंद हो जाएगी'
विज ने कहा कि उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया है कि वे मुझे विधानसभा की कमेटियों में शामिल करें। इसके बाद मैं हर मंगलवार व बुधवार को कमेटियों की बैठक में शामिल होने चंडीगढ़ आया करूंगा। विधानसभा की कमेटियों में शामिल होने के बाद ही आने-जाने का रास्ता मिलेगा। मीटिंग में आने पर टीए-डीए तो मिलेगा। नहीं तो मेरी तो मूवमैंट ही बंद हो जाएगी। स्पीकर के साथ मुलाकात से पहले बातचीत में विज ने कहा कि कैबिनेट विस्तार के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री बदलने और सरकार में हुए बदलाव वे नाराजगी से जुड़े सवाल पर विज ने कहा, 'मैं नाराज नहीं हूं। मैं भाजपा का अनन्य भगत हूं और अब पहले से भी ज्यादा पार्टी के लिए काम करूंगा। मैं नाराज नहीं होता। मैं स्पष्टवादी हूं।' 

सीएम के रोड शो से अनिल विज रहे दूर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद बाई-रोड घरौंडा पहुंचे। अंबाला में नायब सैनी का रोड-शो कार्यक्रम था। विज इसमें नहीं पहुंचे। ऐसी चर्चा थी कि मुख्यमंत्री अंबाला में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने उनके घर भी जा सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सीधे घरौंडा पहुंचे। विज ने इस सवाल पर कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से कोई बात नहीं हुई। मैं तो घर पर ही था। अगर वे आते तो उन्हें चाय पिलाता। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की कोशिशें भी जब सिरे नहीं चढ़ी तो सरकार ने विज के बिना ही कैबिनेट विस्तार किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें