Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Four friends were going from Delhi to Manali on trip car accident in middle of the way death of one

ट्रिप पर दिल्ली से मनाली जा रहे थे चार दोस्त, बीच रास्ते में कार का एक्सीडेंट; एक की मौत

कुरुक्षेत्र में एक कार का ट्रक से जोरदार टक्कर हुआ। इस भीषण एक्सीडेंट में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। कार में कुल चार युवक सवार थे। वो दिल्ली में कुल्लू-मनाली जा रहे थे।

Devesh Mishra एएनआई, कुरुक्षेत्रSat, 14 Jan 2023 07:09 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक कार का ट्रक से जोरदार टक्कर हुआ। इस भीषण एक्सीडेंट में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। कार में कुल चार लोग सवार थे। वो दिल्ली से कुल्लू-मनाली जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये हादसा अचानक ब्रेक लगने से हुआ था। ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार में सवार चारों युवक दोस्त थे। वो दिल्ली से मनाली ट्रिप पर जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के ये चारों दोस्त मनाली में जन्मदिन मनाने जा रहे थे। जिस युवक की इस दर्दनाक हादसे में जान गई उसी का जन्मदिन मनाने चारों दोस्त मनाली जा रहे थे।

पुलिस कर्मचारी जिया सिंह के मुताबिक, ट्रक से भिड़ंत के कारण ये हादसा हुआ। हादसे के वक्त कार में कुल चार दोस्त सवार थे। अचानक से ब्रेक लगने से कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि हादसे से जुड़ी तस्वीरों को एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि जिस कार में युवक सवार थे वो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक मौके से फरार है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें