Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Election gift to students in Haryana free bus pass facility up to 150 KM Transport Minister Assem Goyal announcement

हरियाणा में छात्रों को चुनावी तोहफा, 150 KM तक मिलेगी फ्री बस पास सुविधा; मंत्री का ऐलान 

Haryana Free Bus Pass: परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थान से अधिकतम 150 किलोमीटर की सीमा तक बस-पास जारी किए जाएंगे, जो पहले केवल 60 किलोमीटर तक ही जारी होते थे।

Pramod Praveen मोनी देवी, हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Tue, 9 July 2024 08:02 PM
share Share

विधान सभा चुनावों से ऐन पहले हरियाणा सरकार ने छात्रों को तोहफा दिया है। राज्य के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने घोषणा की है कि प्रदेश के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए अब बस-पास की सुविधा को 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर कर दिया गया है। ऐसे स्कूल/कॉलेज/संस्थानों में पढ़ने वाले राज्य के सभी छात्रों को रियायती बस पास जारी किए जाएंगे, जो संस्थान राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं या राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय या बोर्ड से संबद्ध हैं। 

सरकार के इस निर्णय से प्रदेश भर के लाखों छात्र लाभान्वित होंगे, इस निर्णय को छात्रों के हित में लिया गया एक बहुत बड़ा फैसला माना जा रहा है। परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थान से अधिकतम 150 किलोमीटर की सीमा तक बस-पास जारी किए जाएंगे, जो पहले केवल 60 किलोमीटर तक ही जारी होते थे। यह बस-पास स्कूल/कॉलेज/संस्था प्राधिकारियों की संस्तुति पर छमाही आधार पर जारी किए जाएंगे।

बस पास का डिजाइन वही रहेगा, रंग बदला जा सकता है
परिवहन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार जो भी स्कूल/कॉलेज/संस्था आदि अपने छात्रों का बस पास बनवाना चाहता है, उनको अपने संस्थान का मान्यता/संबद्धता प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति सहित छात्रों की सूची संबंधित रोडवेज डिपो को उपलब्ध करवाना होगा। यह प्रमाण-पत्र किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए। बाद में जांच -पड़ताल करके डिपो के महाप्रबंधक या उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा सूची के अनुसार बस-पास जारी किए जाएंगे। विभागीय पत्र में यह भी कहा गया है कि बस पास का डिजाइन/प्रारूप वही रहेगा। हालांकि सरल-पहचान के लिए पास का रंग बदला जा सकता है।

स्टूडेंट्स को हैप्पी कार्ड बनाने की दी थी सुविधा 
इससे पहले हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स का हैप्पी कार्ड बनाने की सुविधा दी है। वह हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे। सरकार के हैप्पी कार्ड की सुविधा का फायदा सरकारी के साथ सभी निजी स्कूलों के छात्रों को भी होगा। सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को हैप्पी कार्ड देने की तैयारी की है। इसके तहत विद्यार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें