प्रदूषण: हरियाणा के 5 प्रभावित जिलों में निर्माण कार्य पर 5 नवंबर तक रोक
हरियाणा के पांच जिलों में पांच नवंबर तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य, कोल व फ्यूल इंडस्ट्रीज के साथ ही हार्ड मिक्स प्लांट के चलने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर ईपीसीए...
हरियाणा के पांच जिलों में पांच नवंबर तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य, कोल व फ्यूल इंडस्ट्रीज के साथ ही हार्ड मिक्स प्लांट के चलने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर ईपीसीए की ओर से यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हरियाणा में यह निर्देश गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवाड़ी, सोनीपत, बहादुरगढ़ जिलों में लागू होंगे। साथ ही स्कूलों में आउटडोर गतिविधियां न कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पाइए देश-दुनिया की हर खबर सबसे पहले www.livehindustan.com पर। लाइव हिन्दुस्तान से हिंदी समाचार अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारा News App और रहें हर खबर से अपडेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।