Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Before diwali mayors and councilors salaries increased upto 50 percent in Haryana

दिवाली से पहले हरियाणा में नेताओं की बल्ले-बल्ले, मेयर और पार्षदों की सैलरी में 'मोटा' इजाफा

सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की वृद्धि की है।

Praveen Sharma गुरुग्राम चंडीगढ़। हिन्दुस्तान, Fri, 27 Oct 2023 04:32 AM
share Share

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को दिपावली त्योहार के शुभ अवसर से पहले बड़ा तोहफा देते हुए नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़ा हुआ मानदेय एक अक्टूबर से दिया जाएगा। प्रदेश सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। सीएम खट्टर ने कहा कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया है।

सीनियर डिप्टी मेयर को मानदेय 16,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये तथा पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया है। नगर समितियों के अध्यक्ष का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये तथा पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया गया है।

इनके लिए भी घोषणा की गई

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों व विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 15 हजार कर दी है। परिवार पहचान पत्र के डेटा के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 42,431 लोगों की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बनाई गई है।

सरकारी कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब 1 जुलाई से हरियाणा के लगभग साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को भी अतिरिक्त चार प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें