अब हरियाणा के पानीपत में हिंसा, एक समुदाय पर निशाना; दुकानों में तोड़फोड़, 4 घायल
पानीपत में अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने बाद में 15 लोगों को राउंड अप किया और उनसे सवाल-जवाब किये जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि हमलावरों ने एक खास समुदाय से संबंधित दुकानों को 2 जगहों पर निशाना बनाया
हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब एक बार फिर यहां हिंसा की साजिश हुई है। इस बार पानीपत जिले में कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। रविवार को यहां मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने कुछ दुकानों को तहस-नहस कर दिया और कुछ लोगों को घायल कर दिया। पानीपत में दो जगह हिंसा की वारदात को अंजाम दिया गया है। पानीपत में अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने बाद में 15 लोगों को राउंड अप किया और उनसे सवाल-जवाब किये जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि हमलावरों ने एक खास समुदाय से संबंधित दुकानों को दो जगहों पर निशाना बनाया था।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी 20-25 साल के थे और मोटरसाइकिल से आए थे। आरोपियों ने मास्क पहन रखा था। अभी कुछ दिनों पहले कुछ अज्ञात लोगों ने पानीपत में चिकेन की दुकान को तोड़ दिया था। पुलिस ने बताया था कि यह दुकान उस शख्स के घर के नजदीक स्थित था जिसकी नूंह हिंसा में मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया है कि रविवार को हुई हिंसा में 3-4 लोग जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने बताया है कि युवकों ने अचानक हमला किया और भाग गए।
नूंह में अभी कैसे हैं हालाात...
बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान किये गये पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा के दौरान आगजनी और जमकर तोड़फोड़ हुई थी। धीरे-धीरे इस हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल तक पहुंच गई थी। इस हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगहों पर तनाव की स्थिति है और प्रशासन एहतियात के तौर पर कई कदम उठा रहा है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा ने कहा है कि दोनों ही समुदाय के साथ बैठक कर आपस में विश्वास बहाली की कोशिशें की जा रही हैं और सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं। 8 अगस्त तक यहां इंटरनेट सेवा बंद है।
डिप्टी कमिश्नर ने मीडिया को बताया है कि फिलहाल हालात सामान्य हैं। मैंने और पुलिस अधीक्षक ने दोनों समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक की है। हमने लोगों से अपील की है कि वो यह सुनिश्चित करें कि हालात भविष्य में खराब ना हों। कमिश्नर ने बताया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है और इसके जरिए किसी को भी टारगेट नहीं किया जा रहा है। कोशिश सिर्फ इतनी है कि शांति बहाली हो सके। प्रशासन ने आज यहां सुबह के वक्त 9 बजे लेकर दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी ताकि आम लोग अपने जरुरत के सामान खरीद सकें।
नूंह जिले के एसपी नरेंद्र बिजरानिया ने मीडिया से कहा है कि डीसी और मैंने ब्लॉल लेवल पर बैठक की है और सरपंचों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वो मतभेदों को सुलझाएं। अब तक 56 एफआईआर दर्ज हुए हैं और करीब 150 लोगों को पकड़ा गया है। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।