Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Salary Hike Haryana Government Increased DA DR 3 Percent 50 to 53 Percent Good News

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ने जा रही सैलरी; इस राज्य सरकार ने दिया तोहफा

  • आदेश के मुताबिक, बढ़ा हुआ डीए एवं डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा तथा जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on

Salary Hike: दिवाली से पहले हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) एवं महंगाई राहत (डीआर) में एक जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। एक आदेश में यह जानकारी दी गई। डीए और डीआर बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा।

आदेश के मुताबिक, ''हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है।'' आदेश के मुताबिक, बढ़ा हुआ डीए एवं डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा तथा जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा।

हरियाणा के अलावा, केरल की वाम सरकार ने राज्य सेवा के कर्मचारियों और शिक्षकों को महंगाई भत्ते (डीए) की एक किस्त बुधवार को मंजूर की, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के वार्षिक व्यय में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक किस्त को मंजूरी देने की भी घोषणा की।

एक बयान में, मंत्री ने कहा कि बढ़े हुए डीए और डीआर का लाभ यूजीसी, एआईसीटीई और चिकित्सा सेवाओं सहित सभी क्षेत्रों में दिया जाएगा। बालगोपाल ने कहा कि स्वीकृत डीए और डीआर को आगामी महीने में वेतन और पेंशन के साथ वितरित किया जाएगा। मंत्री ने कहा, ''इसके परिणामस्वरूप राज्य का वार्षिक व्यय लगभग 2,000 करोड़ रुपये बढ़ने की संभावना है।'' इस वर्ष अप्रैल में डीए और डीआर की एक किस्त पहले ही दी जा चुकी है।

बयान के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष से सरकार का लक्ष्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सालाना डीए और डीआर की दो किस्तें प्रदान करना है, जैसा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में स्पष्ट किया है। बालगोपाल ने कहा कि कोविड-19 अवधि के दौरान वित्तीय चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, केरल में बेहतर वेतन संशोधन लागू किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें