Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Saini gave Diwali gift to the working people of Haryana DA increased by 3 percent

नायब सिंह सैनी ने दी हरियाणा के नौकरीपेशा लोगों को दिवाली गिफ्ट, DA में 3% का इजाफा

  • हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, बढ़ा हुआ डीए और डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ दिया जाएगा और जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

DA Hike in Haryana: केंद्र के बाद हरियाणा सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को दीवाली से पहले बड़ी खुशखबरी दी है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बढ़ा हुआ दर 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। अब हरियाणा में मूल वेतन ये मूल पेंशन पर महंगाई दर 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है।

राज्य के वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, बढ़ा हुआ डीए और डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ दिया जाएगा और जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा।

इससे पहले केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि की बुधवार को घोषणा की। यह एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी। इससे दिवाली त्योहार से पहले एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को लाभ होगा। मार्च में भी सरकार ने एक जनवरी 2024 से डीए/डीआर को चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी दिवाली से पहले बीते सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और राहत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा।

इसके अलावा सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत तीन प्रतिशत बढ़ा दी है, जिन्हें यह समायोजन उनकी अक्टूबर पेंशन में मिलेगा। विज्ञप्ति के मुताबिक, इस निर्णय से राज्य सरकार के लगभग 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें