Hindi Newsहरियाणा न्यूज़pm awas yojana haryana government will give 100 square yard plot CM nayab singh saini

हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी, बंटने वाले हैं 100 वर्ग गज के प्लॉट; इन्हें होगा लाभ

  • PM Awas Yojana: मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 'हरियाणा में दो लाख लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार योजना का खाका तैयार कर रही है।'

Nisarg Dixit चंडीगढ़Wed, 13 Nov 2024 12:41 PM
share Share

PM Awas Yojana: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार कम आय वाले लोगों को घर बनाने में मदद करने के लिए 100 वर्ग गज जमीन उपलब्ध कराने की योजना का खाका तैयार कर रही है। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य में पांच लाख व्यक्तियों ने भूखंड के लिए आवेदन किया है। सभी पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100 वर्ग गज के भूखंड मिलेंगे, जिनमें से दो लाख व्यक्तियों को जल्द ही लाभ मिलने की उम्मीद है।

किसे होगा लाभ

मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 'हरियाणा में दो लाख लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार योजना का खाका तैयार कर रही है।' इस पहल के तहत, बिना जमीन वाले पात्र आवेदकों को गांवों में 100 वर्ग गज के भूखंड मिलेंगे।

बयान के अनुसार, सरकार ने 100 वर्ग गज के इन भूखंडों पर मकान बनाने में लाभार्थियों की सहायता करने का प्रावधान किया है। लाभार्थियों को अपना घर बनाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसमें कहा गया है कि ‘सभी के लिए आवास’ विभाग के महानिदेशक जे गणेशन ने आवश्यक दिशानिर्देश देने के लिए विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

गणेशन ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य राज्य में कम आय वाले उन परिवारों को भूखंड उपलब्ध कराना है, जिनके पास अपना घर नहीं है। इस योजना का उद्देश्य इन परिवारों को लाभ पहुंचाना है, ताकि वे अपना घर बना सकें। बयान में गणेशन के हवाले से कहा गया, 'योजना के सफल क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवनस्तर में सुधार आएगा, जिससे वे अपने घरों में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।'

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ यथाशीघ्र मिल सके। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि जिन क्षेत्रों में 100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, वहां पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे भरे स्थान जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें