Hindi Newsहरियाणा न्यूज़New twist in the gangrape case against Haryana BJP President sensational claims of the victim caress

झूठा केस; हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप मामले में नया मोड़, पीड़िता की सहेली के दावे

  • हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज गैंगरेप के केस में कई सनसनीखेज दावे किए गए। गवाह और पीड़िता की फ्रेंड पूरे मामले को लेकर सामने आई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने कहा कि यह केस पूरी तरह से झूठा है। उसका कहना है कि उसे बेवजह का इस मामले में गवाह बनाया गया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर हिमाचल के कसौली में दर्ज गैंगरेप के केस में कई सनसनीखेज दावे किए गए। गवाह और पीड़िता की फ्रेंड पूरे मामले को लेकर सामने आई है। आज शाम पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने कहा कि यह केस पूरी तरह से झूठा है। उसका कहना है कि उसे बेवजह का इस मामले में गवाह बनाया गया है। उसका कहना है कि वह पीड़ित महिला की सहेली है और दिल्ली की रहने वाली है। अपने बयान में कहा, "हम लोग सिंगर हैं और 7 जुलाई 2023 मैं और मेरे फ्रेंड कसौली घूमने गए थे। मैं, मेरी दोस्त उसके बॉस उसी रूम में थे। हमारी मुलाकात वहां सिंगर रॉकी मित्तल से हुई थी। मैं, मेरी दोस्त और हम एक ही रूम में थे। वहां कोई ऐसी किसी तरह की बात नहीं हुई।"

महिला ने कहा कि उसकी दोस्त और उनके बॉस अमित का कोई टिकट और चेयरमैन का मामला है लेकिन इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। गवाह पीड़िता की सहेली ने कहा, "मोहनलाल बड़ौली को मैंने होटल में नहीं देखा और मैं मोहनलाल से कभी नहीं मिली। कल मीडिया में आने के बाद मैंने उनकी फोटो पहली बार देखी है।" युवती ने बताया कि एक दिन पहले उसे पता चला कि इस मामले में उसका नाम भी आया है। गवाह के तौर पर उसे शामिल किया गया है। सहेली ने कहा कि वह कोई विटनेस नहीं है। यह झूठ है, ऐसा कुछ नहीं हुआ था।

होटल में गैंगरेप को बताया अफवाह

सहेली ने कहा, "हम एक साथ एक रूम में थे। रात जल्दी सो गए और सुबह जल्दी निकल गए। ऐसा कुछ नहीं है। मुझे भी सोशल मीडिया से पता चला। यह सब झूठ है। मेरे सामने ऐसा नहीं हुआ। मोहन बड़ौली का नाम भी जुड़ा हुआ है। मुझे कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया पर मैं नहीं गई। मेरे बारे में जो बयान दिए गए वो सब झूठे हैं। मैंने होटल में बड़ौली को नहीं देखा। रॉकी मित्तल से हमारी बात हुई थी। युवती ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि होटल में किसी का रेप हो और क्या वह चिल्लाएगी नहीं। होटल में पता कैसे नहीं चला। वहां तो 24 घंटे होटल स्टाफ होता है।"

मुझ पर एफआईआर का बनाया दवाब: पीड़िता की सहेली

महिला ने कहा कि जो आरोप लगाने वाली लड़की है, उसने मुझ पर इस मामले में दबाव बनाया लेकिन मैंने उन्हें मना किया, लेकिन वो एफआईआर करवा चुकी हैं। मेरी सहेली जिसने एफआईआर करवाई है, उसने मुझे एफआईआर में साथ देने को कहा था। उसने कहा था कि उसको पैसे मिलेंगे और उसके बॉस को टिकट या चेयरमैनशिप मिलेगी। खबर फैलने पर मैंने अपने परिवार को बताया। मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया है इसलिए मैं मीडिया के सामने आई हूं। मेरी दोस्त और उनके बॉस इसमें शामिल हैं लेकिन मुझे नहीं पता है। उसने कहा कि मैं थाने जाऊंगी कि मेरा नाम गवाह के तौर पर कैसे लिखा गया हैं।

मामले को लेकर क्या बोले अनिल विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर रेप का केस दर्ज होने के मामले में कहा कि जो आरोप बड़ौली पर लगे हैं, वह वास्तव मे काफी गंभीर हैं। विज ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा हाईकमान मामले मे उचित संज्ञान लेगी। राजनीतिक लोगों पर कभी भी लग सकता है आरोप, जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे आरोपों पर कहा कि राजनीतिक लोगों पर कोई भी किसी भी समय आरोप लगा देता है लेकिन उसमें क्या सच्चाई है वह जांच के बाद ही पता चलेगा। गंगवा ने कहा कि मोहन लाल बड़ौली खुद इस पर बयान दे चुके हैं कि यह मामला उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए किया गया है। गंगवा ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें