देश के लिए शहीद हो गए पापा, बेटी की शादी में कन्यादान कराने पहुंचे CRPF जवान
- सीआरपीएफ अफसर ने पिता का फर्ज निभाते हुए कन्यादान किया और पूरे गांव ने अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर विदा किया। शहीद सतीश की बेटी को शादी में अपने पिता की कमी महसूस न हो, इसका पूरा प्रयास रहा।
सीआरपीएफ के डीआइजी कोमल सिंह की टीम ने हरियाणा के जींद में शहीद सतीश कुमार की बेटी का कन्यादान किया। इसकी तस्वीरें और वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायल हो रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स ने इसकी जमकर तारीफ की है और इसे दिल छू लेने वाली पहल बताया है। वीडियो में दिख रहा है कि शहीद की बेटी निशा की शादी में कई CRPF जवान मौजूद हैं। दुल्हन और दूल्हा सोफे पर बैठकर अपने शहीद पिता की तस्वीर पकड़े हुए हैं। उनके पीछे खड़े जवान उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि सतीश कुमार 20 मार्च 2015 को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीद हो गए थे।
हरियाणा में जींद जिले के उचाना के छातर गांव से शहीद सतीश कुमार का ताल्लुक था। बीते शनिवार को शहीद की बेटी निशा की शादी हुई। वधू पक्ष की ओर से सीआरपीएफ जवानों ने ही बारात का जोरदार स्वागत किया। सीआरपीएफ अफसर ने पिता का फर्ज निभाते हुए कन्यादान किया और पूरे गांव ने अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर विदा किया। शहीद सतीश की बेटी को शादी में अपने पिता की कमी महसूस न हो, इसका पूरा प्रयास रहा। ग्रुप सेंटर सोनीपत से डीआईजी कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल, अस्सिटेंट कमाडेंट कृष्ण कुमार और अन्य जवान पहुंचे थे।
'हमारा खून का रिश्ता नहीं, मगर वह हमारे परिवार की बेटी'
गांव में सुबह ही सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर शादी का पूरा माहौल बना दिया। सीआरपीएफ के डीआइजी कोमल सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'निशा हमारे शहीद सतीश की बेटी है। उससे हमारा खून का रिश्ता तो नहीं है मगर वह हमारे परिवार की बेटी है। वह सीआरपीएफ फैमिली का हिस्सा है। हम लोग यहां पर उसका सम्मान बढ़ाने के लिए आए हैं। हम उसे इस बात पर गर्व महसूस कराने आए हैं कि उसके पिता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।