Hindi Newsहरियाणा न्यूज़If I join BJP today all the restrictions will be removed Bajrang Punia furious over NADA ban

अगर मैं आज बीजेपी में चला जाऊं तो सभी प्रतिबंध हट जाएंगे, नाडा के बैन पर भड़के बजरंग पूनिया

  • बजरंग पूनिया ने कहा कि ये साजिश किसानों और महिला पहलवानों का साथ देने के लिए रची जा रही है। बजरंग पूनिया ने सरकार और नाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार और नाडा मुझ पर कितने भी प्रतिबंध लगा ले, हम पहले भी नहीं झुके थे और अब भी नहीं झुकेंगे।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पहलवान बजरंग ने उन पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की ओर से लगाए गए चार साल के प्रतिबंध पर भाजपा सरकार और बृजभूषण शरण पर हमला बोला है। बजरंग पूनिया ने कहा कि ये साजिश किसानों और महिला पहलवानों का साथ देने के लिए रची जा रही है। बजरंग पूनिया ने सरकार और नाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार और नाडा मुझ पर कितने भी प्रतिबंध लगा ले, हम पहले भी नहीं झुके थे और अब भी नहीं झुकेंगे। मुझ पर बीजेपी में शामिल होने का भी दबाव बनाया गया था आज अगर मैं बीजेपी में चला जाऊं तो सभी प्रतिबंध मुझसे हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस वर्ग के खिलाफ अत्याचार होगा उस वर्ग के साथ बजरंग हमेशा खड़ा रहेगा।

डोप एजेंसियां बृजभूषण शरण के हाथ में

बजरंग पूनिया ने कहा कि उनका पहला ऐसा केस है जिसमें चार साल का प्रतिबंध लगाया गया। ऐसे आरोप में दो साल के ही प्रतिबंध का प्रावधान है। डोपिंग एजेंसी को उनकी तरफ से की गई शिकायत पर सालभर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना सब कुछ खुद ही बयां करता है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण को बचाने में सरकार जुटी है। बृजभूषण शरण ने एक-दो महिला पहलवानों को डोप में फंसाने का काम किया। बृजभूषण शरण के हाथ में डोप एजेंसियां हैं।

अपने हक के लिए आखिर तक लड़ता रहूंगा

बजरंग पूनिया ने कहा कि यह निर्णय राजनीति से प्रेरित है। इसके खिलाफ एक बार फिर वे अदालत का सहारा लेंगे। बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले शिकायत दी थी कि डोपिंग एजेंसी की टीम उनके पास एक्सपायरी डेट की किट लेकर पहुंचे थे। इसके लिए उन्होंने सबूत भी दिए थे, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होना सरकार व एजेंसी की नीयत पर सवाल उठाता है।बजरंग पूनिया ने कहा कि मैंने कभी डोप टेस्ट देने से मना नहीं किया। नाडा की टीम एक्सपायर किट से मेरा टेस्ट लेना चाहती थी, जिसका मैंने विरोध किया था।फेडरेशन और सरकार ने मेरे करियर को खत्म करने की चाल चली है। प्रतिबंध का मकसद यह है कि मैं अन्याय चुपचाप सहता रहूं। चाहे मुझे जिंदगी भर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन अन्याय के विरुद्ध आवाज बंद नहीं होगी। मैं इस फैसले के विरुद्ध अपील करूंगा और अपने हक के लिए आखिर तक लड़ता रहूंगा।

किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी के विरोध में खनौरी बॉर्डर पहुंचे थे बजरंग

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस हिरासत में लेने का विरोध करते हुए बजरंग पुनिया एक दिन पहले खनौरी बॉर्डर पहुंचे थे। बजरंग पुनिया ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल को बिना वजह हिरासत में लेना निंदनीय है। यह बर्दाश्त के बाहर है। बजरंग पुनिया ने कहा था कि आज संविधान दिवस है और पंजाब पुलिस और सरकार जो कर रहे हैं वो लोकतंत्र की हत्या है। मैं एक किसान परिवार से हूं इसलिए मैं हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहूंगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें