भाजपा का जमकर साथ दे रहे हरियाणा के यादव, अहीरवाल बेल्ट में फिर सबसे आगे; मोहन यादव ने की थीं खूब रैलियां
- हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। इसी साल संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अहीरवाल बेल्ट के 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 में बढ़त बनाई थी।
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है। रुझानों में भाजपा 49 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इस बीच हरियाणा की राजनीति में खास महत्व रखने वाले अहीरवाल क्षेत्र के रुझान भी सामने आ गए हैं। यहां से कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की अब तक की मतगणना में अहिरवाल क्षेत्र की 10 सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहा है। इन सीटों में रेवाड़ी, बावल, कोसली, बादशाहपुर, पटौदी, अटेली, गुरुग्राम, नांगल चौधरी, नारनौल और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। बीजेपी इन सभी सीटों पर मजबूती से आगे है, सिवाय अटेली के, जहां बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है। गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी, आरती सिंह राव इस बार चुनाव मैदान में हैं। वे भी आगे चल रही हैं। वहीं, रेवाड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे और वर्तमान विधायक चिरंजीव राव पीछे चल रहे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अहीरवाल क्षेत्र में कई जनसभाएं और रैलियां की थीं, जिसका असर यहां के चुनावी परिणामों में देखा जा सकता है। बीजेपी की रैलियों और यादव समुदाय को ध्यान में रखकर बनाई गई रणनीति ने इस क्षेत्र में काफी प्रभाव डाला है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी के इन सीटों पर बेहतर प्रदर्शन का मुख्य कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव और गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह की सक्रियता भी हो सकती है।
वैसे हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। इसी साल संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अहीरवाल बेल्ट के 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 में बढ़त बनाई थी। यह बेल्ट तीन लोकसभा सीटों - गुड़गांव, रोहतक और भिवानी-महेन्द्रगढ़ में फैला हुआ है। अहीरवाल बेल्ट यानी यादव बहुल क्षेत्र में करीब 10-11 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना, बावल, रेवाड़ी, पटौदी (गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत), नारनौल, नांगल चौधरी, महेन्द्रगढ़ और अटेली (भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत) तथा कोसली (रोहतक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत) आती हैं।
कोसली विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर, बीजेपी उम्मीदवारों ने गुड़गांव और भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 10 अहीर बहुल क्षेत्रों में बढ़त बनाई थी। छह अहीर बहुल विधानसभा क्षेत्र - गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना, बावल, रेवाड़ी और पटौदी ने दिग्गज अहीर नेता राव इंद्रजीत सिंह के लिए संकटमोचक का काम किया, जिन्होंने कांग्रेस के राज बब्बर को 75,079 वोटों से हराया था। भले ही अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा क्षेत्रों नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका से राव इंद्रजीत 2.58 लाख वोटों से पीछे चल रहे थे, लेकिन अहीर बहुल छह क्षेत्रों से मजबूत प्रदर्शन ने उन्हें जीत दिलाई। इस जीत के साथ राव इंद्रजीत सिंह ने अपना छठवां लोकसभा चुनाव और चौथा गुड़गांव सीट से जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।