Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Women Commission Vice Chairperson Sonia Aggarwal arrested in bribe case

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार, 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं

  • जींद जिले के जुलाना निवासी जेबीटी टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात सब इंस्पेक्टर पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग की गई थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीSat, 14 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार, 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं

एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को देर शाम रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक टीचर से उसकी पुलिसकर्मी पत्नी के साथ चल रहे घरेलू विवाद को निपटाने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत ली। सोनिया अग्रवाल के साथ उनके ड्राइवर कुलदीप और पीए को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसीबी की जींद यूनिट के डीएसपी कमलजीत सिंह की अगुआई में की गई। सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जींद जिले के जुलाना निवासी जेबीटी टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात सब इंस्पेक्टर पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग की गई थी। इस दौरान सोनिया के पीए और ड्राइवर कुलदीप (जो हिसार जिले के हांसी का निवासी है) ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। टीचर अनिल ने इसकी ​शिकायत एसीबी को दी। एसीबी ने हिसार के हांसी में ट्रैप लगाकर कुलदीप को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

घर पर रेड, पूछताछ जारी

एसीबी की टीम सोनीपत के खरखौदा में स्थित सोनिया अग्रवाल के घर पर रेड करने पहुंची। उस समय वह घर पर नहीं थीं। टीम ने उन्हें फोन कर बुलाया और उन्हें खरखौदा के रेस्ट हाउस में बैठा दिया। इसके बाद टीम ने उनके घर की तलाशी ली। कुछ समय बाद टीम ने सोनिया अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सोनीपत के महिला थाने में लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, एसीबी ने यह खुलासा नहीं किया कि सोनिया अग्रवाल के घर से क्या सामान बरामद हुआ है। एसीबी मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें