Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Election Result 2024 10 Seats Where BJP Less than 5000 Votes Congress Total Seats Update

हरियाणा की 10 ऐसी सीटें, जहां BJP को सिर्फ 5 हजार से कम वोटों की है बढ़त; क्या अब भी पलटेगा गेम?

  • Haryana Result: आधे से ज्यादा राउंड की गिनती हो चुकी है, जिसमें बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनना तय माना जा रहा, लेकिन 10 ऐसी सीटें हैं, जहां पर बीजेपी पांच हजार से कम वोटों से आगे चल रही है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Tue, 8 Oct 2024 02:28 PM
share Share

Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान मंगलवार को हो रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़ों से नतीजे पूरी तरह विपरीत आ रहे हैं। शुरुआती समय में कांग्रेस के बंपर बढ़त बनाने के बाद बीजेपी ने बाजी पलट दी और दोपहर तक रुझानों में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया। दोपहर दो बजे तक के आंकड़े के अनुसार, बीजेपी हरियाणा में 49 सीटों पर तो कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि, अब ज्यादातर सीटों पर आधे से ज्यादा राउंड की गिनती हो चुकी है, जिससे बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनना तय माना जा रहा, लेकिन कम से कम 10 ऐसी सीटें हैं, जहां पर बीजेपी पांच हजार से कम वोटों से आगे चल रही है।

राज्य की इंद्री विधानसभा सीट पर बीजेपी के राम कुमार कश्यप आगे चल रहे हैं। उन्हें महज 4086 वोटों की ही बढ़त हासिल है। इसके अलावा, करनाल जिले की घरौंडा विधानसभा सीट पर हरविंदर कल्याण 3567 वोटों से आगे हैं। आसिंद में योगिंदर सिंह राणा 3882, राय से कृष्णा गहलावत 5397 वोटों से आगे हैं। इसके अलावा, आदमपुर से भव्य बिश्नोई 3770, भदरा से उमेद सिंह, दादरी से सुनील सतपाल 1127 वोटों से आगे हैं। बावड़ी खेड़ा से कपूर सिंह 4568, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह 2357 वोटों से, नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव 1606 वोटों से आगे हैं।

क्या अब भी पलट सकता है गेम?

विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे जब शुरू हुई, तभी से अगले दो घंटे तक कांग्रेस ने बंपर बढ़त बना ली। कुछ चैनलों पर रुझानों में कांग्रेस 70 सीटों तक चली गई। लगभग सभी जगह कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के पार थी, लेकिन दस बजते ही खेल बदल गया और बीजेपी ने वापसी कर ली। पहले कांग्रेस की सीटों से ज्यादा संख्या की और फिर कुछ देर बाद बहुमत भी हासिल कर लिया। अब जब दोपहर के दो बज चुके हैं, तब बीजेपी लगभग 50 सीटों पर आगे चल रही है। इसमें से दस सीटों पर उसकी बढ़त पांच हजार से कम वोटों की है, लेकिन दूसरी बात यह भी है कि अब महज कुछ ही राउंड की गिनती बाकी है। ऐसे में ज्यादातर सीटों पर कोई बड़ा उलटफेर होता नहीं दिख रहा। हालांकि, जब तक नतीजे पूरी तरह से न आ जाएं, तब तक किसी भी कैंडिडेट की हार-जीत पुख्ता नहीं होती।

विनेश फोगाट जुलाना सीट से चुनाव जीतीं

वहीं, पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से जीत मिली है। कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं विनेश ने बीजेपी के योगेश कुमार को हरा दिया है। उन्होंने कुमार को 6015 वोटों से पराजित किया। जुलाना को जहां 65080 वोट मिले तो योगेश कुमार को 59065 वोट हासिल हुए। वहीं, इंडियन नेशनल लोक दल के सुरेंद्र को 10158 वोट ही हासिल हुए। मालूम हो कि विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद कई दिनों तक दिल्ली में धरना प्रदर्शन भी किया। वहीं, हाल ही में पेरिस ओलंपिक में विनेश महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से मेडल जीतने से चूक गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें