Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Election BJP offer to Kumari Selja Manohar Lal Khattar said insulted in Congress

बीजेपी ने कुमारी शैलजा को दे दिया ऑफर, मनोहर लाल खट्टर बोले- कांग्रेस में हुआ अपमान

  • खट्टर से पत्रकारों ने पूछा कि क्या कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह संभावनाओं का संसार है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। सही समय आने पर आपको सब कुछ पता चल जाएगा।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 11:05 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा को ऑफर दे डाला है। केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे लेकर बयान दिया। उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे? इसके जवाब में खट्टर ने कहा, 'यह संभावनाओं का संसार है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। सही समय आने पर आपको सब कुछ पता चल जाएगा। कांग्रेस में उनका अपमान हुआ है।'

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'कांग्रेस में बहन कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है। हमने कई नेताओं को अपने संग मिलाया है और उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं।' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शैलजा को गालियां तक दी गईं और अब तो वह घर बैठ गई हैं। उन्होंने कहा, 'इस अपमान के बावजूद उन्हें (कांग्रेस आलाकमान) कोई शर्म नहीं आई। आज एक बड़ा वर्ग सोचने को मजबूर है कि आखिर क्या करें।' मालूम हो कि शैलजा बीते कुछ दिनों से चुनावी प्रचार से दूर नजर आ रही हैं और अपने घर पर ही समर्थकों से मिल रही हैं। 

शैलजा के अपमान का दावा, वीडियो पर बवाल 

मनोहर लाल खट्टर का यह बयान ऐसे समय आया है जब कुमारी शैलजा के कथित अपमान का मुद्दा खूब उठाया जा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें कांग्रेस का एक कार्यकर्ता शैलजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर कहा कि कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। मालूम हो कि हुड्डा और शैलजा को हरियाणा की राजनीति में एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

दलितों ने किया प्रदर्शन, ऐक्शन की मांग 

हिसार जिले के उकलाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न दलित संगठनों ने सांसद कुमारी सैलजा पर की अभद्र टिप्पणी के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला फूंका था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अभद्र टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दलित समाज की अस्मिता का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और दलित समाज के सम्मान की रक्षा की जाए। विरोध प्रदर्शन करते हुए दलित समाज के लोगों ने कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ की गई टिप्पणी से सारा समाज आहत है और कार्रवाई की मांग करता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें