Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Cabinet meeting on Wednesday may recommend Assembly dissolution

हरियाणा कैबिनेट की बुधवार को मीटिंग, विधानसभा भंग करने की हो सकती है सिफारिश

  • हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 09:36 AM
share Share

हरियाणा कैबिनेट की बुधवार को मीटिंग बुलाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान हरियाणा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। सूत्रों ने बताया, 'राज्य कैबिनेट की बैठक कल होनी है, मगर अभी तक समय तय नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में यह कैबिनेट मीटिंग होगी और सदन को भंग करने की सिफारिश करने की संभावना है।' दरअसल, हर छह महीने में विधानसभा सत्र आयोजित करना जरूरी होता है जो चुनाव की वजह से इस बार नहीं हो सकता। मालूम हो कि हरियाणा विधानसभा का पिछला सत्र 13 मार्च को बुलाया गया था। इस तरह अगला सेशन 12 सितंबर तक आयोजित किया जाना था।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी और 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके साथ उनकी पत्नी सुमन सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया, जहां भाजपा समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

हरियाणा में तेज होती राजनीतिक हलचल

दूसरी चुनावी हलचलों की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया है। सिंह एक दिन पहले ही भाजपा से आप में शामिल हुए थे। सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत विफल रहने के बाद सोमवार को पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। नई सूची के अनुसार, रीता बामनिया को साढौरा, किशन बजाज को थानेसर और हवा सिंह को इंद्री से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल और बरवाला से छत्रपाल सिंह को टिकट दिया है। जवाहर लाल बावल से, प्रवेश मेहता फरीदाबाद और अबाश चंदेला तिगांव से चुनाव लड़ेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें