भाजपा मानी तो ठीक वरना 8 से 10 सीटों पर उतारेंगे कैंडिडेट, हरियाणा चुनाव पर रामदास अठावले की पार्टी
- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी का कहना है कि वे भाजपा से हरियाणा की दो सीटें मांग रहे हैं लेकिन, भाजपा राज्य में हमारे साथ गठबंधन नहीं करती है तो पार्टी का मनोबल बनाए रखने के लिए हमें हरियाणा में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना होगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने भी हुंकार भर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली का कहना है कि वे भाजपा से हरियाणा की दो सीटें मांग रहे हैं लेकिन, भाजपा राज्य में हमारे साथ गठबंधन नहीं करती है तो पार्टी का मनोबल बनाए रखने के लिए हमें हरियाणा में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रवि सोनू कुंडली ने कहा कि वे भाजपा से हरियाणा की दो सीटों की मांग कर रहे हैं और अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो वे 8-10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा, "अगर भाजपा हमें गठबंधन में दो सीटें देती है तो बाकी 8 सीटों पर हम भाजपा का समर्थन करेंगे।
किन सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही अठावले की पार्टी
कुंडली ने आगे कहा कि हम जिन दो सीटों की मांग कर रहे हैं, उनमें अंबाला में मुलाना और करनाल में नीलोखेड़ी विधानसभा सीटें शामिल हैं। रिपब्लिक पार्टी भाजपा से इन दो सीटों के लिए अनुरोध करती है। हम भाजपा के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। लेकिन अगर भाजपा को हमें सीट देना उचित नहीं लगता है तो पार्टी का मनोबल बनाए रखने के लिए हमें हरियाणा में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना होगा।"
इन मुद्दों पर फोकस
आरपीआई (ए) हरियाणा चुनाव में नशा और महिलाओं के खिलाफ शोषण समेत कई मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है। पार्टी की वरिष्ठ नेता मंजू छिब्बर ने कहा, "हम झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए उचित रहने की जगह की मांग कर रहे हैं। हम देश में महिलाओं के शोषण के खिलाफ काम कर रहे हैं। पार्टी का उद्देश्य क्षेत्र में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को बंद करना और उसका समाधान करना भी है।"
उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही भाजपा
उधर, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर भाजपा में मंथन चल रहा है। भाजपा की ओर से जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवारों पर गहन चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई थी। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत हरियाणा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है और राज्य में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।