Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Fire in New Haryana Civil Secretariat building files and belongings reduced to ashes

न्यू हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में आग, फाइलें और सामान राख

  • इमारत से धुआं और आग की लपटें बाहर आते देख लोगों ने मामले की सूचना फायर बिग्र्रेड और पुलिस को दी गई। सेक्टर-17 फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीसरी मंजिल पर आग लगने के चलते हाईड्रोलिक फायर विभाग की गाड़ी को बुलाया गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

चंडीगढ़ में सेक्टर-17 स्थित न्यू हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शाम चार बजे आग लग गई। इमारत से धुआं और आग की लपटें बाहर आते देख लोगों ने मामले की सूचना फायर बिग्र्रेड और पुलिस को दी गई। सेक्टर-17 फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीसरी मंजिल पर आग लगने के चलते हाईड्रोलिक फायर विभाग की गाड़ी को बुलाया गया। फायर कर्मियों ने हाईड्रोलिक गाड़ी और तीसरी मंजिल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। करीब एक घंंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण ऑफिस के अंदर फाइलों समेत अन्य रिकार्ड जल गया।

रविवार की छुट्टी होने के चलते इमारत में कर्मचारी नहीं थे। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। चश्मदीद ने बताया कि न्यू हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग के बाहर सड़क पर खड़ा था। करीब चार बजकर 10 मिनट पर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं निकलते हुए दिखाई दिया। चंद मिनट बाद आग की लपटें आने लगी। उसने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। न्यू हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट के सामने फायर बिग्रेड से पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए चंद मिनट में पहुुंच गईं। फायर कर्मियों ने आग बुझाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। फायर कर्मचारियों ने तीसरी मंजिल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

इमारत में हैं कई अहम ऑफिस

न्यू हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में काफी दफ्तर बने हुए हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण ऑफिस में कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बिल्डिंग में लेबर कमिश्नर, चुनाव आयोग, उद्योग विभाग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कुछ ऑफिस इसी बिल्डिंग में संचालित किए जाते हैं।

शार्ट सर्किट को माना जा रहा आग का कारण

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगी हो सकती है। आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फायर विभाग ने एक गाड़ी न्यू हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग के बाहर खड़ी कर दी है। उन्हें शक है कि आग दोबारा भड़क सकती है। वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाने और इससे हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए जांच टीम गठित की जा रही है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें