Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Dushyant Chautala was riding bike without helmet Faridabad police issued challan of 2000 rupees

बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे दुष्यंत चौटाला, फरीदाबाद पुलिस ने काट दिया 2000 का चालान

  • दुष्यंत चौटाला जिस दोपहिया वाहन पर सवार थे, वह रियासत अली नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। जेजेपी नेता करामत अली ने गोची में एक जनसभा आयोजित की थी और चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में वहां गए थे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 06:21 AM
share Share

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर फरीदाबाद में एक रोड शो के दौरान हेलमेट नहीं पहनने के लिए यातायात पुलिस ने जुर्माना लगाया है। पुलिस ने बताया कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के चौटाला पर मोटरसाइकिल चलाते समय सड़क सुरक्षा उल्लंघन के लिए 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने रोड शो में शामिल 14 मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है।

चौटाला जिस दोपहिया वाहन पर सवार थे, वह रियासत अली नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। जेजेपी नेता करामत अली ने गोची में एक जनसभा आयोजित की थी और चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में वहां गए थे। पुलिस ने बताया कि कम से कम 100 जेजेपी कार्यकर्ता बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखे गए। उन्होंने कहा कि वे चालान भेजने के लिए नंबर प्लेटों की पहचान कर रहे हैं। रोड शो के दौरान कुल 15 चालान जारी किए गए।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी जल्द ही 1 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगी। उन्होंने कहा कि संगठन के साथ विश्वासघात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं होगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जेजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

अजय सिंह चौटाला की अगुवाई वाली जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की। गठबंधन के फॉर्मूले के तहत जेजेपी 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की राजनीतिक मामलों की समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक 2 सितंबर को होनी है, जिसमें उनकी पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें