Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Congress incharge Deepak Babaria took responsibility for defeat in Haryana election

दीपक बाबरिया ने ली हरियाणा में हार की ​जिम्मेदारी, बोले- 10 से 15 सीटों पर गलत टिकट दिए

  • उदयभान ने आरोप लगाया कि दीपक बाबरिया की वजह से हरियाणा में कांग्रेस का संगठन नहीं बन पाया, क्योंकि वह उनके द्वारा भेजी गई सूचियों को अपने पास दबाकर बैठे रहे और उन्हें हाईकमान के पास मंजूरी के लिए नहीं भेजा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार को लेकर अभी तक कांग्रेस में कलह छिड़ा हुआ है। नई दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस नेताओं की समीक्षा बैठक हुई। इसमें लंबे समय बाद के बाद हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल हुए। बाबरिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अगर सब लोग यह मानते हैं कि कांग्रेस की हार में मेरा दोष है तो मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, लेकिन असली बात यह है कि 10 से 15 विधानसभा सीटों पर टिकटों का वितरण सही ढंग से नहीं किया गया था। दीपक बाबरिया ने कहा कि मेरे पास जब कई सीटों पर धांधली होने संबंधी संदेश आया तो मैंने उसे तुरंत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पास फॉरवर्ड कर दिया था। पार्टी अध्यक्ष ने उसे क्यों गंभीरता से नहीं लिया। बाबरिया ने कहा कि अभी मैं पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हूं। बहुत जरूरी बैठकों में ही हिस्सा ले सकूंगा।

चुनावी नतीजों के बाद हुई इस पहली बैठक में दीपक बाबरिया शामिल हुए थे। विधानसभा चुनाव में प्रचार से भी उन्होंने दूरी बना ली थी। बाबरिया पर टिकट आवंटन सही नहीं करने और एक ग्रुप विशेष की सुनवाई करने के आरोप भी लगे थे। बाद में बाबरिया ने खुद को बीमार बताते हुए चुनाव प्रचार से किनारा कर लिया था। नतीजों के बाद अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने प्रभारी पद से इस्तीफा देने की पेशकश भी कर दी थी, लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

उदयभान बाबरिया को ठहराते रहे जिम्मेदार

हरियाणा कांग्रेस प्रधान चौधरी उदयभान अभी तक दीपक बाबरिया की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे थे। उदयभान ने आरोप लगाया कि दीपक बाबरिया की वजह से हरियाणा में कांग्रेस का संगठन नहीं बन पाया, क्योंकि वह उनके द्वारा भेजी गई सूचियों को अपने पास दबाकर बैठे रहे और उन्हें हाईकमान के पास मंजूरी के लिए नहीं भेजा। दीपक बाबरिया को पहले से यह सूचना थी कि 12 से अधिक सीटों पर कांग्रेस हार रही है। उन्हें यह संदेश आ गया था लेकिन बाबरिया ने यह संदेश छिपाकर रखा और पार्टी ​को इसकी सूचना नहीं दी।

चुनावी नतीजों को हाई कोर्ट में देंगे चुनौती

विधानसभा चुनाव में हार में ईवीएम की भूमिका और कथित धांधली के आरोपों के साथ कांग्रेस फिर से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। पहले से ही कई कांग्रेस उम्मीदवारों ने ईवीएम में गड़बड़ी, चुनाव में धांधली, चुनाव आयोग की भूमिका व सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग सहित कई आरोपों के साथ हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं। अब कुछ और उम्मीदवार भी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है जब चुनावी नतीजों को एकसाथ इतने लोगों ने चुनौती दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें