कांग्रेस आ भी गई तो म्हारे दिल्ली आले 6 महीने भी ना पकड़ण दैं; हरियाणा के मंत्री के बोल पर बवाल
- हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री जेपी दलाल के एक बयान ने राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भगवान ने चाह ली और कांग्रेस की सरकार राज्य में बन भी गई तो हमारे दिल्ली वाले नेता 6 महीने भी नहीं चलने देंगे। उनके बयान का वीडियो वायरल है।
हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री जेपी दलाल के एक बयान ने राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भगवान ने चाह ली और कांग्रेस की सरकार राज्य में बन भी गई तो हमारे दिल्ली वाले नेता 6 महीने भी नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस सरकार बना लेगी। पहली बात तो ऐसा होने नहीं जा रहा है। यदि ऐसा हो भी गया तो हमारे नेता ऐसा 6 महीने भी नहीं चलने देंगे। हरियाणावी में बोलते हुए जेपी दलाल ने कहा, 'लोग कह रहे हैं कांग्रेस आवेगी। मैं कहता हूं कि अगर भगवान नाराज हो गया। अगर भूंडली बन भी गई तो म्हारे दिल्ली वाले छह महीने नहीं पकड़ण देंगे।'
जेपी दलाल ने यह भी कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा सिर्फ रोहतक का ही ध्यान देते हैं। वहीं चुनाव का ऐलान थोड़ा पहले ही होने पर उन्होंने हैरानी भी जताई। दलाल ने कहा कि उम्मीद थी कि आचार संहिता 25 के बाद आएगी, लेकिन यह थोड़ी पहले आ गई। वहीं कांग्रेस की संभावनाओं पर दलाल ने कहा कि इन लोगों ने थोड़े बहुत बालक बहला रखे हैं। लोग कह रहे हैं कांग्रेस आवेगी,मैं कहता हूं कि अगर भगवान नाराज हो गया। अगर भूंडली बन भी गई तो म्हारे दिल्ली वाले छह महीने नहीं पकड़ण देंगे।
'हुड्डा तो बेटे को सीएम बनाने में जुटे, आपको कौन बढ़ने देगा'
उन्होंने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा तो 10 साल तक सीएम रहे, लेकिन कभी भिवानी के लिए टाइम नहीं निकाला। उन्होंने कहा कि क्या लोहारू को हरियाणा में नहीं मानते। बता दें कि जेपी दलाल लोहारू सीट से ही विधायक हैं। दलाल ने कहा कि भाजपा ही आप लोगों का ख्याल रखती है। हुड्डा की तरफ संकेत करते हुए कहा कि रोहतक वाले तो आप लोगों को आगे ही नहीं बढ़ने देंगे। दलाल ने कहा कि हुड्डा अपने बेटे को सीएम बनाना और भिवानी की चौधर खत्म करना चाहते हैं। रोहतक वालों से भिवानी वाले हारेंगें नहीं। हम बचपन से चौधरी बंसीलाल की चौधर देखते आए हैं। आज भी हम बदले नहीं हैं।
किसानों पर भी दिया था विवादित बयान, दो बार हुआ ऐसा
यह पहला मौका नहीं है, जब जेपी दलाल ने विवाद खड़ा किया है और पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा है। इससे पहले बीते साल नंवबर में उन्होंने किसान आंदोलन करने वालों को लेकर कहा था कि ये लोग समाज से निकाले हुए हैं। इसके अलावा 2020 में कहा था कि इन प्रदर्शनकारियों को चीन, पाकिस्तान और अन्य दुश्मन देशों से फंडिंग हो रही है ताकि भारत में अस्थिरता पैदा की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।