महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण का मामला,CM नायाब सैनी बोले- जांच जारी, विनेश ने कसा तंज
- महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण मामले में जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने राज्य सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जैसे पहलवान बेटियों के रक्षक ही उनके भक्षक हो गये थे, वही इस बार हरियाणा की बेटियों के साथ हरियाणा पुलिस में हो रहा है।
जींद के एसपी सुमित कुमार पर महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण करने के मामले में हरियाणा के सीएम का बयान सामने आया है। सीएम नायाब सिंह सैनी ने कहा है कि जांच दल मामले में इन्वेस्टिगेशन कर रहा है। जल्द जांच टीम रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होनें कहा की हमने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हुए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। वहीं, इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने हरियाणा के डीजीपी और जांच अधिकारी फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को रिपोर्ट के साथ कल पेश होने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि मेरी जांच अधिकारी से बात हो चुकी है। अगर जरूरी हुआ तो डीजीपी को किसी बड़े अधिकारी को जांच सौंपने को कहा जाएगा।
अभी तक 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों ने फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को जांच का जिम्मा सौंपा है। जिन सात महिला पुलिसकर्मियों के वायरल लेटर में हस्ताक्षर हैं, उनके साथ कुल 19 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं। सभी से वायरल चिट्ठी को लेकर पूछताछ की गई है। जांच अधिकारी आईपीएस आस्था मोदी ने कहा कि अभी तक 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं, लेकिन कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट पूरी करके मुख्यालय को सौंप दी जायेगी।
हरियाणा या केंद्र सरकार से न्याय की उम्मीद कम: विनेश फोगाट
इस मामले में जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने राज्य सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जैसे पहलवान बेटियों के रक्षक ही उनके भक्षक हो गये थे, वही इस बार हरियाणा की बेटियों के साथ हरियाणा पुलिस में हो रहा है। मुझे कम ही उम्मीद है कि हरियाणा या केंद्र सरकार इन हरियाणा पुलिस की महिलाओं के साथ न्याय करेगी। इनकी आवाज को या तो दबा चुके होंगे अब तक या दबाया जा रहा होगा रोज। सारा पुलिस, राजनीतिक, दलाल तंत्र आपके परिवार और आपको तोड़ देता है और मजबूर करता है अन्याय के साथ समझौता करने को लेकिन जिस तरह समाज के हर वर्ग ने हमारा साथ दिया था, हम और सारा समाज भी इनके साथ हैं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।